पति की लंबी उम्र के लिए रखा है निर्जल व्रत
उदयपुर। पति के दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिनों ने आज करवा चौथ का व्रत रखा है। महिलाएं पूरे दिन बिना पानी पीये रहकर पति की लंबी उम्र की कामना की। शाम को सुहागिनों ने चांद देखकर पति के हाथ से जल ग्रहण किया। आज के इस हाइटेक युग में कई सुहागिनें कम्प्यूटर पर विदेश में पति के दर्शन कर व्रत खोला।
शुक्रवार और शनिवार को दिन भर महिलाएं व्रत की तैयारियों में जुटी रहीं। बाजारों में खासी चहल-पहल रही। पूजन सामग्री के साथ मिट्टी के करवे, मिठाइयां, सुहाग की वस्तुएं आदि खरीदती नजर आई। महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगवाई। करवा चौथ को लेकर शहर के ब्यूटी पार्लरों में भी खासी भीड़ रही। कई समाजों में सामूहिक व्रत उद्यापन की तैयारियां की गई। शाम को सामूहिक उद्यापन हुआ।
पूर्बिया कलाल जागृति महिला संघ द्वारा हाथीपोल स्थित पूर्बिया कलाल समाज के नोहरे में सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम हुआ। महिला संघ की प्रवक्ता तरूणा पूर्बिया ने बताया कि समाज में आपसी सदभावना बढ़ाने और आयोजनों पर होने वाले व्यय को कम करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हुआ।
राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर सम्भाग के तत्वावधान में करवा चौथ का सामूहिक उद्यापन कार्यक्रम रावजी का हाटा स्थित समाज भवन में हुआ। महिला समिति अध्यक्षा सरस्वती देवी तंवर के निर्देशन में होने वाले करवा चौथ व्रत सामूहिक उद्यापन किया गया। सेन समाज विकास संस्था, उदयपुर एवं सेन महिला संगठन के तत्वावधान में करवा चौथ का उद्यापन शाम को धानमण्डी स्थित सेन भवन में हुआ।