शेखावत व उपाध्यापय की आदमकद मूर्तियों का अनावरण
उदयपुर। नगर निगम द्वारा निर्मित पूर्व मुख्योमंत्री भैरोंसिंह शेखावत एवं जनसंघ के संस्थामपक पं. दीनदयाल उपाध्यावय की आदमकद प्रतिमाओं का राज्यतपाल कल्याशणसिंह ने आज अनावरण किया। शेखावत की प्रतिमा रानी रोड स्थित बोलार्ड पार्क तथा पं. उपाध्या्य की प्रतिमा दूधतलाई स्थित पार्क पर लगाई गई है।
राज्यपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, समरसता एवं सम्पन्नता के लिए गॉव, गरीब एवं किसान का जीवन स्तर ऊंचा उठाने तथा महिलाओं एवं पिछडे़ वर्ग को हर क्षेत्र में पारदर्शिता के साथ सम्मानजनक भागीदारी सुनिश्चित करने की महती आवश्यकता है। शेखावत की 9 फीट ऊंची एवं 726 किग्रा वजनी एवं 8.95 लाख लागत की कांस्य प्रतिमा का बटन दबाकर लोकार्पण किया।
राज्यपाल ने कहा कि शेखावत ने सती प्रथा एवं सामंतवाद से मुक्त करने की दिशा में लोक कल्याणकारी निर्णय लिये। वे स्पष्ट वक्ता होने के साथ ही किसान, गरीब एवं पिछड़ों के वास्तविक हितचिंतक थे। ऐसे महान व्यक्तित्व की मूर्ति के अनावरण के लिए वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि राजस्थान के अग्रणी स्वरूप में निर्माण स्व. शेखावत की भूमिका अविस्मरणीय है। उदयपुर में ऐसे महान लोगों की प्रतिमाएं स्थापित करना गौरवशाली है। विधायक नरपत सिंह राजवी ने शेखावत की पहल की गई अन्त्योदय योजना को मौलिक स्वरूप में पुन: लागू किए जाने की बात कही। नगर निगम की महापौर रजनी डांगी ने कहा कि हाडी़ रानी की प्रतिमा का लोकार्पण भी शीघ्र प्रस्तावित है। मूर्तिकार महावीर का पगडी़ व उपरना पहनाकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर विधायक दलीचन्द डांगी (मावली), फूलसिंह मीणा (उदयपुर ग्रामीण), प्रेमसिंह शक्तावत, पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर, पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा, मनोहर सिंह कृष्णावत, तेजसिंह बानसी, बालूसिंह कानावत सहित बडी़ संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा
दूधतलाई स्थित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा के अनावरण अवसर पर राज्यडपाल ने बटन दबाकर मूर्ति का विधिवत अनावरण किया। राज्यपाल ने कहा कि आज का दिन उनके लिए सौभाग्यशाली है कि जिनके साथ उन्होंने काफी समय सीखने में बिताया। उन्हीं विभूतियों की मूर्तियों का अनावरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोंसिंह शेखावत एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय ने समाज में समरसता का भाव जगाया और देश-प्रदेश को कई क्षेत्रों में आगे बढा़या। राज्यपाल ने कहा कि समाज में उच्च एवं निम्न वर्ग के भेदभाव को मिटाना होगा। इसके लिए आवश्यक है कि समाज में पिछडे़ वर्गों के लोगों को भी आगे लाएं। समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने भी विचार व्य क्त। किए।
रवाना : राज्यपाल के एक दिवसीय प्रवास के पश्चात सायं 5.20 बजे महाराणा प्रताप हवाई अड्डे से वायुयान द्वारा जयपुर प्रस्थान कर गये। हवाई अड्डे पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री गुलाबचन्द कटारिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर रजनी डांगी, जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर, पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा आदि ने विदाई दी।