उदयपुर। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के कैंसर सेन्टर द्वारा गुरूवार को नर्मदा देवी ऑडिटोरियम में इंटर स्कूल्स के मध्य कैंसर ओलमपियाड-2014 में कैंसर जागरूकता पर एड मेड शो प्रतियोगिता हुई।
इसमें सेंट एंथोनी सेक्टर-4, सेंट एंथोनी सेक्टर-14, डी.पी.एस., व सीडलिंग मोर्डन पब्लिक स्कूल के कक्षा 6, 7 व 8 के विद्यार्थियों ने भाग लिया और कैंसर जागरूकता थीम पर आधारित एड मेड शो प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि गीतांजलि ग्रुप के सीईओ अंकित अग्रवाल ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलन व सरस्वती गान से हुआ तथा संचालन गीतांजली मेडिकल कॉलेज की छात्राएं वर्षा चौधरी व गरीमा यादव ने किया।
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के सीईओ श्री अंकित अग्रवाल ने बताया कि कैंसर रोग के प्रति जन समूह को स्वयं जागरूक होने की जरूरत है बीमारी का पता चलने पर कैंसर चिकित्सकों से ईलाज सही समय पर लें व जीवनशैली में हेल्दी डाइट को अपनाना चाहिए। एड मेड शो प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने युवा पीढ़ी को तम्बाकू, सिगरेट, शराब, गुटके के सेवन से होने वाले कैंसर के घातक प्रभावों के बारे में संदेश दिया। नशे की लत को त्यागने व हेल्दी लाइफ जीने के उद्देश्य से विद्यार्थियों ने जनसमूह को कई संदेश दिये- बच्चों ने अरली टू बेड अरली टू राइज हेल्दी लाइफ… कैंसर ऑफ लाइन जैसे संदेशों के माध्यम से कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक रहने व बीमारी का पता चलने पर तुरन्त चिकित्सकों से इलाज कराना चाहिए इन संदेशों को उजागर किया।
कार्यक्रम में निर्णायकों में दीपक शर्मा रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर हेरिटेज के प्रेसिडेन्ट व डॉ. रचना जैन, नेत्र चिकित्सक गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल ने प्रतियोगिता में विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में डीपीएस स्कूल ने प्रथम, सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने द्वितीय, सेंट एंथोनी सेक्टर-4 व सेंट एंथोनी सेक्टर-14 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।