नाट्यांश की ओर से नाट्य मंचन कल से
उदयपुर। नाट्य संस्था ‘‘नाट्यांश सोसायटी ऑफ डामेटिक एण्ड परफोर्मिंग आर्ट्स’’ एक नुक्कड़ नाटक पडा़व का मंचन करने जा रही है। यह नाटक हमारे बुजुर्गों के साथ हो रहे अनुचित व अनैतिक व्यवहार पर आधारित है। साथ ही बुजुर्गों के अकेलेपन को भी दिखाता है।
मंचन कार्यक्रम : 18 अक्टूबर को दूधतलाई शाम 7 बजे। 19 अक्टूबर को 5 में दो सुबह गुलाब बाग, सुबह 6 व 7 बजे, तीसरा सुखाडिया समाधि शाम 6 बजे, चौथा राजीव गांधी पार्क में शाम 6.45 और पांचवां फतहसागर पाल पर शाम 7.30 बजे। 20 अक्टूबर को गोवर्धन सागर पाल पर सवेरे 7 बजे होगा। नुक्कड़ नाटक का मंचन शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा। इस नाटक का लेखन और निर्देशन कार्य मोहम्मद रिजवान मन्सूरी ने किया है।