यूसीसीआई में हुआ दीपावली स्ने ह मिलन कार्यक्रम
उदयपुर। उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा ”दीपावली स्नेह-मिलन कार्यक्रम“ का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। इस दौरान वर्ष भर में व्यवसाय जगत में उल्लेखनीय स्थान हासिल करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
मानद महासचिव हेमन्त जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यूसीसीआई के सदस्यों हेतु दीपावली स्नेह-मिलन समारोह का आयोजन रविवार, दिनांक 19 अक्टूबर, 2014 को सायं 7.00 बजे यूसीसीआई के पर्यावरण पार्क में किया गया। समारोह में यूसीसीआई के सदस्य अपने परिवारजनों के साथ सम्मिलित हुए और एक दूसरे को दीपावली की षुभकामनाएं दी। इस सत्र के दौरान यूसीसीआई की सदस्यता ग्रहण करने वाले नए सदस्यों का अभिनन्दन किया गया।
विनोद कुमट ने समस्त सदस्यों का समारोह में स्वागत करते हुए यूसीसीआई की प्रगति का संक्षिप्त विवरण एवं आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी। वर्ष के दौरान औद्योगिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली कम्पनियों हिन्दुस्तान जिंक, पायरोटेक वर्कस्पेस सॉल्यूशन्स, हारमनी प्लास्टिक्स, जेके लक्ष्मी सीमेन्ट एवं पायरोटेक इलेक्ट्रॉनिक्स – यूनिट 2 का यूसीसीआई की ओर से सम्मान किया गया।
सांस्कृतिक कमेटी के चेयरमैन नक्षत्र तलेसरा ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलन समारोह में सदस्यों ने स्नेहभोज के दौरान स्थानीय एवं बाहर से आमंत्रित कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द उठाया। कलाकारों के ग्रुप द्वारा ढाई घंटे का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें ग्रुप के गायक कलाकारों ने नई व पुरानी फिल्मों के गाने तथा एकल एवं ग्रुप डांस प्रस्तुत कर समां बांध दिया। अन्य गायक कलाकारों द्वारा गाये गये फिल्मी एवं गैर फिल्मी गानों का सदस्यों ने लुत्फ उठाया। यूसीसीआई की सदस्या विजय लक्ष्मी गलूण्डिया, उर्वशी सिंघवी, शोभा जैन, निराली जैन एवं आशीष छाबडा की प्रस्तुति को भी सभी के द्वारा सराहा गया। संचालन अनुपम खमेसरा ने किया। यूसीसीआई के चैम्बर भवन एवं पर्यावरण पार्क में इस अवसर पर की गई आतिशबाजी सभी सदस्यों के आकर्शण का केन्द्र रही। कार्यक्रम में सहभागी संस्थान स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अन्त में समारोह में उपस्थित सदस्यों को लक्की डिप ड्रा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।