कल मनेगी दीपावली
उदयपुर। उमंग और उल्लास के पर्व दीपोत्सव पर लेकसिटी सहित पूरा अंचल रोशनी से सराबोर है। बुधवार को रूपचतुर्दशी का त्यौहार मनाया गया। शाम को घरों और देवालयों को दीपमालिका सजाकर रोशन किया गया। इससे पहले युवतियां, महिलाएं अपनी पूर्व बुकिंग के आधार पर सजने-संवरने पार्लर पहुंची, वहीं दीपावली मनाने लोग तैयारियों में जुटे रहे।
बाजारों में गजब की रेलमपेल रही तथा खरीद-फरोख्त का दौर चरम पर रहा। गुरूवार को दीपावली पर शुभ मुहूर्त में घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में महालक्ष्मीजी की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की जाएगी। दीपोत्सव को लेकर बाजारों से लेकर घरों और प्रतिष्ठानों पर आकर्षक सजावट की गई है।
पर्व पर मुख्यत: दीपावली की तैयारियां की गई। इसके लिए सुबह-सुबह घर और प्रतिष्ठानों की अच्छी तरह से साफ-सफाई कर लाल मिटटी और टेराकोटा कलर से आंगन में कोर कूंचियां बनाई गई। इसके बाद घर के मुख्य द्वार और आंगन में रंगबिंरगे रंगों से सुंदर रंगोलियों का अंकन किया गया। कई घरों में रेडिमेड रंगोलियां चस्पाकर सजावट की गई। घर आंगन को संवार कर शहरवासी परिवार सहित खरीददारी के लिए बाजारों में निकले।
बाजारों में उमड़ा रैला
दीपोत्सव के एक दिवस पर शहर के बाजारों में शहर सहित ग्रामीण अंचलों के आए लोगों की खासी भीड़भाड़ रही। शहर की मंडी, बड़ाबाजार,बापूबाजार, सूरजपोल, अश्विनीबाजार, हाथीपोल, घंटाघर सहित सभी बाजारों में सजी सजावटी वस्तुओं,रजत और स्वर्णाभूषणों, परिधानों, पूजन सामग्री, मिष्ठान की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ लगी रही।
इनकी भी हुई खूब बिक्री
इधर दीपोत्सव को लेकर पूजन में रखने के लिए फलों के अलावा बेर, गन्नों, मिटटी के दियों, बाती के लिए रूई, मिटटी के खिलौनों, रेडिमेड रंगोलियों, माताजी के पगलियों, स्वास्तिक, शुभ-लाभ, श्रीफल, मंगल कलश के चित्रों के साथ ही सजावटी फूलों की मालाओं, रंग बिंरगे कागजों व चमकीली फर्रियों से बनी सजावटी वस्तुओं की बिक्री भी चरम पर रही। इसके लिए शहर के गली-मोहल्लों के नुक्कड़ों और मुख्य बाजारों में सडक़ों पर स्टालें लगाई गई। इन स्टालों पर दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा घरों को बिजली की रोशनी से दमकाने के लिए रंगबिंरगी लाईटों और मोमबतियों की खरीद-फरोख्त के लिए भी लोगों का तांता लगा रहा। बाजारों में लोगों की भीड़ के चलते कई बार जाम जैसी स्थिति देखने को मिली।
लक्ष्मीजी को धराया विशेष श्रृंगार
रूप चतुर्दशी पर भटिटयानी चौहटटा स्थित महालक्ष्मीजी के मंदिर में माताजी की प्रतिमा को सुबह विशेष श्रृंगार धारण कराकर आरती की गई। मंदिर में सुबह से लेकर दोपहर तक भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर में शाम को भी माताजी को विशेष श्रृंगार धारण कराकर पूजा अर्चना की जाएगी। रात्रि में महाआरती का मनोरथ होगा।