सदस्यों ने कहा, पैराशूट प्रत्याशी बर्दाश्त नहीं
उदयपुर। निकाय चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। आचार संहिता जल्द ही लगने वाली है। इसी क्रम में पार्षद और महापौर पद के दावेदार अपनी अपनी गोटियां बिठाने में लगे हैं। कल कांग्रेस के महापौर की दावेदारी जताकर वार्ड से लडऩे का प्रस्ताव रखने वाले एक दावेदार को वार्ड सदस्यों की बैठक में भारी विरोध के कारण निकल जाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार वार्ड 35 के कांग्रेस अध्यक्ष शंभूसिंह राठौड़ के नेतृत्व में हुई बैठक में कांग्रेस नेता केके शर्मा ने बोहरा गणेशजी वार्ड से लडऩे का प्रस्ताव रखा। साथ ही पार्टी के चाहने पर महापौर पद की दावेदारी करने की बात भी रखी जिस पर बैठक में मौजूद सदस्यों ने सिरे से इनकार कर दिया। बैठक में मौजूद सदस्यों का कहना था कि आप विधायक पद की दावेदारी कर चुके हैं, सो किसी भी वार्ड से लड़ सकते हैं। दूसरी बात कि जहां आपका निवास है, वहां से भी आप चुनाव लड़ सकते हैं, वह भी सामान्य है। तीसरी बात कि इस वार्ड से 20 साल से चुनाव लडऩे का मानस बनाए बैठे सदस्यों को भी अब मौका मिलना चाहिए। सदस्यों ने वार्ड से किसी भी हालत में पैराशूट प्रत्याशी मंजूर नहीं होने की प्रतिबद्धता जताई। शर्मा ने इस वार्ड से लडऩे का कारण ब्राह्मण बहुल होना बताया। हालांकि भारी विरोध के कारण वे बैठक से निकल गए।