उदयपुर के परिवार के साथ हुई वारदात
उदयपुर। उदयपुर से दिल्ली चलने वाली हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस में आज तडक़े उदयपुर के एक परिवार के साथ लूट की वारदात हो गई। बदमाश मोबाइल, नकदी और सामान लूट ले गए। इस संबंध में मथुरा जीआरपी द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई है। इससे पूर्व देबारी के पास और बूंदी के पास हुई वारदात का भी अब तक रेलवे पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है।
जानकारी के अनुसार मेवाड़ एक्सप्रेस में सुबह चार बजे भरतपुर और मथुरा के बीच थर्ड ऐसी बी2 में बैठे उदयपुर निवासी एके गुप्ता के परिवार के साथ लूट की यह वारदात हुई है। गुप्ता अपने परिवार सहित दिल्ली जा रहे थे। लूट की घटना की जानकारी एके गुप्ता ने मथुरा जीआरपी में दी। रिपोर्ट में बताया गया कि भरतपुर ट्रेन सुबह 3.15 पर पहुंची थी, तब उनके कोच में एक युवक चढ़ा और भरतपुर और मथुरा के बीच जब सभी यात्री गहरी नींद में थे, तब उस युवक ने उनका मोबाइल, पर्स और सामान लूटकर भाग गया। मथुरा स्टेशन आने के पहले ही जब गुप्ता जाग गए, तो उन्होंने युवक को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह धक्का-मुक्की करके चलती टे्रन से कूद गया। मथुरा जीआरपी सीओ अनिल कुमार यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, जिसमें यात्री के पास से कुछ नकदी, मोबाइल और कुछ सामन लूटने की वारदात हुई है। वारदात के बाद एके गुप्ता का परिवार दिल्ली के लिए रवाना हो गया।