विज्ञान की अध्यापिका को हटाने की मांग
उदयपुर। राजकीय प्रज्ञा चक्षु अंध विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान की अध्यापिका के कथित दुर्व्यवहार के विरोध में क्रमिक अनशन एवं विद्यालय समय में विरोध प्रदर्शन गुरुवार से शुरू किया। इस संबंध में छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले शिक्षा उपनिदेशक को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है।
छात्रों का आरोप है कि विज्ञान की अध्याकपिका इंदु के. जैन विद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक माहौल को खराब कर रही हैं। छात्रों ने विद्यालय समय में शिक्षण के बजाय मोबाइल पर घंटों बातें करना, अन्य प्रशासनिक जिम्मेमदारियों को वहन करने से इनकार करना, विकलांगता की आड़ में निरंकुश आचरण अपनाना, अन्य स्टाफ से लड़ाई-झगड़ा करना आदि आरोप भी लगाए हैं। छात्र संघर्ष समिति ने थाने में नेत्रहीनों के विरुद्ध दर्ज कथित झूठी रिपोर्ट वापस लेने विद्यालय में अन्यं कर्मियों की नियुक्ति कराने की मांग की है।