पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
उदयपुर। गोगुन्दा थाना क्षेत्र के मोड़ी गांव में कुछ दिन पूर्व चिमनी गिरने से झुलसी नवजात सहित मां की उपचार के दौरान कल दोपहर मृत्यु हो गई। नवजात की पहले ही मृत्यु हो गई थी। उधर पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव पीहर पक्ष को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि हिना पत्नी जगदीश नंगारची व उसका नवजात पुत्र अनीस दीपावली के एक दिन पूर्व घर में साफ-सफाई करने के बाद सो रहे थे। इस दौरान जल रही चिमनी अचानक मां-बेटे पर गिर पड़ी जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान दो दिन बाद ही अनीस की मृत्यु हो गई। बुधवार दोपहर अनीस की मां की भी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पीहर पक्ष को सूचना दे दी। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। पीहर पक्ष का कहना है कि पैसों की मांग को लेकर परिजनों ने महिला और उसके पुत्र पर केरोसीन डालकर आग लगाई है। पुलिस ने ससुराल पक्ष को थाने में बुलाकर पूछताछ शुरू की। पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।
लापता विवाहिता का मिला शव
मावली थाना क्षेत्र के रेडिय़ा खेड़ी गांव निवासी बसंती देवी के तीन दिन तक गायब रहने के बाद गांव के पास कुए में शव मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकाल पीहर पक्ष को सूचना दी। पीहर पक्ष में मृतका के भाई हुकमीचंद पुत्र जयराम भील निवासी बीड़घास ने आरोप लगाया कि विवाहिता के पति रतन, सास भूरीबाई और ननद ने उसकी बहन की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। परिजनों की मांग पर हत्या का मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।