किरण माहेश्वरी की सराहना
पार्षद के दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन
उदयपुर। राज्य सरकार में नंबर टू की पोजीशन माने जाने वाले गृहमंत्री बनने के बाद उदयपुर पहुंचने पर गुलाबचंद कटारिया का जोरदार स्वागत किया गया वहीं कटारिया ने धुर विरोधी किरण माहेश्वरी के केबिनेट सेवक बनने पर हर्ष जताते हुए इसे मेवाड़ के विकास में बड़ा कदम बताया। निकाय चुनाव निकट होने के कारण पार्षद के दावेदार भी अपने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करने पहुंचे। कोई फतह स्कूल हनुमानजी मंदिर के वहां तैयारी कर रहा था तो कोई मुखर्जी चौक से भी पहुंचा।
तय समय से दो घंटे देरी से पहुंचे श्री कटारिया का सिटी रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। सैकड़ों लोग फूलमालाएं लेकर कटारिया का स्वागत करने पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर सुबह छह बजे से ही भीड़ जमा होना शुरू हो गई। क्रभाई साहबञ्ज को रेलवे स्टेशन से बाहर लाने के लिए पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
कटारिया सुबह खजुराहो एक्सप्रेस से पहली बार उदयपुर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ख़ास कर नगर निगम चुनाव में पार्षद के दावेदारों के हुजूम ने नारों के साथ भाई साहब का जोरदार स्वागत किया। खजुराहो एक्सप्रेस से पहुंचे कटारिया ट्रेन लेट होने से दो घंटे देरी से पहुंचे। ट्रेन 6.40 पर आनी थी, लेकिन उसकी जगह 8.45 पर पहुंची। सुबह छह बजे से सिटी स्टेशन पर पहुंचे भाजपा में पार्षद की दावेदारी करने वाले अपने समर्थकों के साथ भाई साहब के स्वागत में दो घंटे पलक पावड़े बिछाये खड़े रहे। गौरतलब है कि निगम चुनाव इसी महीने होने हैं और पार्षद का टिकिट पाने में भाई साहब की मेहर जरूरी है। इसके चलते भाजपा के करीब 400 से अधिक दावेदार स्टेशन से लेकर सूरजपोल और फिर पार्टी कार्यालय तक साथ रहे। सिटी स्टेशन से सूरजपोल के बीच कई जगह स्वागत भी हुआ। अभिवादन स्वीकार करते हुए कटारिया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा तक पहुंचे और माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं और शहरवासियों को धन्यवाद दिया। बाद में पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हो गए।
पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि 22 नवंबर को राज्यभर की 46 नगर निकाय में होने वाले चुनावों को देखते हुए भाजपा अधिक से अधिक निकायों पर अपना परचम लहराएगी, लेकिन उदयपुर में हमने 55 वार्डों में से 50 वार्ड कम से कम जीतने का लक्ष्य रखा है, जो हासिल करना होगा। इस दौरान मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल, प्रमोद सामर, कुंतीलाल जैन, किरण जैन, लोकेश द्विवेदी, भाजपा व्यासपार प्रकोष्ठ की राष्ट्री य कार्यकारिणी के सदस्यक तनवीरसिंह कृष्णाैवत की सक्रियता रही जो रेलवे स्टेरशन से पार्टी कार्यालय तक कटारिया के साथ रहे।