उदयपुर। पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा के निर्देश पर शहर में हो रही मोटर साइकल चोरियों के मामले में सूरजपोल थाना क्षेत्र में हिस्ट्री शीटर सहित दो को गिरफ्तार कर तीन मोटरसाइकिलें बरामद की।
वृत्ताधिकारी (पूर्व) माधुरी वर्मा के निर्देशन में गठित टीमों में सूरजपोल थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को टीम गठित कर शातिर अंसार उर्फ सोनू पुत्र हरदिल अजीज निवासी दीवानशाह कॉलोनी व आफताब पुत्र सलीम खान निवासी दीवानशाह कॉलोनी को गिरफ्तार किया। अंसार के खिलाफ पूर्व में 15 मुकदमे चल रहे हैं।
शर्मा ने बताया कि प्रशांत पुत्र हिम्मतमल सोनी निवासी छोटी ब्रह्मपुरी ने इत्तला दी कि उसकी मोटरसाइकल आरजे 27 एसए 6138 एक सितम्बतर रात को मकान के बाहर खडी़ थी जिसे अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। टीम ने मुखबीर की सूचना पर अंसार उर्फ सोनू व आफताब को गिरफ्तार किया। कडी़ पूछताछ में उन्होंने उदयपुर शहर मे कई मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूल किया जिनसे तीन मोटर साइकलें बरामद कर ली गई। इनसे और भी कई मोटर साइकलें बरामद होने की सम्भावना है। पूछताछ में बताया कि उन्होंटने 20 अगस्ता को गुलाबबाग गेट से एक मोटर साइकल, कोलपोल थाना घण्टाघर से हीरो होण्डा स्पीलेण्डर ब्रह्मपुरी से मोटर साइकल चोरी करना कबूल किया। उक्त तीनों मोटर साइकिलें बरामद कर ली गई है।