हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी हैं अखिलेश जोशी
उदयपुर। भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की अग्रणी जस्ता उत्पादन कम्पनी हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी को अन्तर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
यह निर्णय गत 23 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक मे लिया गया। श्री जोशी देश के ऐसे पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त होने का गौरव हासिल हुआ है। जोशी 38 वर्षों के जस्ता-सीसा-चांदी के खनन क्षेत्र मे अपने विशिष्टि अनुभवों को रखने वाले ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तित्व है जिन्हें भारत सरकार द्वारा वर्ष 2006 में उत्पादन मे वृद्धि, व्यवस्थित खनन एवं खान सुरक्षा की उत्कृष्ट तकनीक के लिए राष्ट्रीय खनिज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जोशी को वर्ष 2013 में बिजनेस टूडे बेस्ट सीईओ अवार्ड (कोर सेक्टर) के रूप में भी नवाजा जा चुका है। सितम्बर 1976 में हिन्दुस्तान जिंक से जुड़ने के साथ ही वे खनन क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए पिछले चार दशक से खनन दक्षता के आधार पर हिन्दुस्तान जिंक को अपने उत्पादन के क्षेत्र मे अग्रणी स्थान दिलाने में महती भूमिका निभा रहे हैं।
युवा इंजीनियर से शुरूआत कर उसी कम्पनी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद तक पहुंचने का उदाहरण को प्रस्तुत करते हुए अखिलेश जोशी को 1 अक्टूबर 2008 में मुख्य प्रचालन अधिकारी एवं हिन्दुस्तान जिंक के पूर्णकालीन निदेशक के रूप मे प्रभार दिया गया था एवं जनवरी 2012 में कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया।
जिंक को अपने जीवन का पर्याय मानने वाले जोशी वर्तमान मे हिन्दुस्तान जिंक मे अन्वेषण और खनन गतिविधियो के विस्तार एवं विशेष तौर पर रामपुरा आगुचा माइंस में भूमिगत खनन के सुरक्षित एवं संरक्षित विकास हेतु सतत् प्रयत्नशील हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन 1990 मे ब्रुसेल्स में स्थापित किया गया जो गैरलाभकारी संगठन है। इस संगठन ने विश्वस्तर पर जिंक की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए औद्योगिक उत्पाद से जिंक को अनिवार्य तत्व के रूप मे ख्याति दिलाई है। यह संस्था यूनिसेफ के सहयोग से ‘‘जिंक सेव्स किड्स‘‘कार्यक्रम को संचालित कर रहा है। यह एसोसिएशन संयुक्त रूप से अमेरिका,यूरोप,लेटिन अमेरिका, एशिया के साथ ही चीन,दक्षिणी अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सहित 11 कार्यालयो और 250 से अधिक सदस्य कम्पनियों जैसे एमएमजी, टेककोमिनको, बोलिडेन एवं जिंक स्मेल्टिंग कम्पनी कोरियाजिंक, वोटोरेन्टिम को समाहित किये हुए है।
अंतररराष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन ने हिन्दुस्तान के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण्र्र, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण, भारतीय रेल, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग, केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान आदि के साथ जुडकर जिंक के महत्व एवं आवश्यकता को विकास धुरी बनाया है। एसोसिएशन ने हाल ही मे हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से नई-दिल्ली में पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय जस्तीकरण सम्मेलन आयोजित किया। इसके अलावा हाल ही में जोशी के नेतृत्वर में 32 देशों के 75 विशेषज्ञों ने जिंक कॉलेज मे हिस्सा लिया। वर्तमान मे अन्तर्राष्ट्रीय जिंक एसोसिएशन के अध्यक्ष एन्ड्रयू मिशेलमोर है जो कि एमएमजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी है, एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक स्टीफन विलकिंसन, एक्सटेक कोमिनको के अधिशासी है।