उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रबन्धन संकाय एमबीए के छात्रों ने अपूर्व सफलता अर्जित करते हुए ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन, नई दिल्ली (AIMA) द्वारा कोयम्बटूर में आयोजित बिजनेस साइम्युलेशन गेम्स प्रतियोगिता तीसरी बार जीती है। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में देश के ख्यातनाम प्रबन्ध संस्थानों की 223 टीमों को पराजित करते हुए पेसिफिक की 2 टीमों ने कोयम्बटूर में आयोजित फाइनल में शीर्ष दोनों स्थानों पर विजय प्राप्त की है।
पेसिफिक प्रबंध संकाय की डीन प्रो. महिमा बिरला ने बताया कि पेसिफिक के विजयी दलों में लालसिंह, नवीन कुमार प्रजापत, गौरव ओम बोहरा एवं भावेश जैन पहले दल में तथा दूसरे स्थािन पर रहे दल में अक्षिता मेहरा, तुषार अग्रवाल, अंकित कोठारी एवं कामिनी बैरवा शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि प्रबन्धन कॉलेजों के टीमों के बीच प्रत्येक वर्ष होने वाली इस राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में पेसिफिक विश्वविद्यालय की टीम ने लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर कीर्तिमान बनाया है। इसके पहले आज तक किसी भी संस्थान के दल ने लगातार दो बार भी यह प्रतियोगिता नहीं जीती थी। इस प्रतियोगिता में इन्डियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद, एमिटी विश्वविद्यालय, ई.डी.आई., निरमा विश्वविद्यालय, मानव रचना विश्वविद्यालय, सिमबायोसिस कॉलेज, पुणे जैसे देश के शीर्ष प्रबन्धन संस्थानों की टीमों को पीछे छोड़ते हुए पेसिफिक के छात्र-छात्राओं ने जीत का सेहरा अपने सर पर बाँधा।
पेसिफिक के छात्रों की अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में लगातार तीन वर्षों से हासिल हो रही विजय में विशेष योगदान पेसिफिक सेन्टर ऑफ साइम्युलेशन और उसके प्रभारी शिवोहम सिंह का रहा है। प्रोडक्शन एवं ऑपरेशन विभाग के अध्यक्ष शिवोहम सिंह के निर्देशन में संस्थान के अन्य सभी विभागों यथा मार्केटिंग, एचआर, फाईनेन्स आदि विविध संकाय सदस्यों ने भी इन छात्र-छात्राओं को व्यवसाय प्रबन्धन के विविध कार्यक्षेत्रों की निर्णय पद्धतियों में विशेष रुप से प्रशिक्षित किया। शिवोह्म सिंह के निर्देशन में ही एमबीए के लगभग 160 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करने के बाद चयनित चौबीस छात्रों की 6 टीमों ने सितम्बर में हुए प्राथमिक चक्र में भाग लिया और 6 राज्यों के संस्थानों के मध्य हुई स्पर्धा में जीत कर अपना स्थान बनाया और अन्ततः सेमी फाइनल एवं फाइनल स्पर्धा में भी जीत प्राप्त की।
प्रथम स्थान पर रही टीम को आइमा द्वारा 60 हजार रुपये का नकद पुरस्कार, प्रत्येक सदस्य को एक-एक टेबलेट पीसी, हिण्डालको का गिफ्ट हैम्पर प्राप्त हुआ तथा टीम के प्रत्येक सदस्य को दो-दो व्यक्तियों हेतु हिल स्टेशन पर भ्रमण का खर्च प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर रही टीम को 40 हजार रुपये का नगद पुरस्कार तथा गिफ्ट हैम्पर प्राप्त हुआ।