दो दिन शेष नामांकन की अंतिम तिथि 11 नवम्बर, छह आए नामांकन
उदयपुर। निकाय चुनाव की अधिसूचना 7 नवम्बर को जारी हुई लेकिन दोनों प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों की अधिकृत सूचियों का अब तक पता नहीं है। नामांकन में दो दिन 10 व 11 नवम्बर शेष रह गए हैं। दावेदारों की सांसें थमी हुई है। हर कोई अपने अपने हिसाब से पता लगाने का प्रयास कर रहा है हालांकि नामांकन लेकर तो आ गए हैं। बस अब पार्टी की हरी झंडी का इंतजार है। शनिवार को विभिन्नं वार्डों से छह दावेदारों ने अपने अपने नामांकन दिए।
रिटर्निग अधिकारी छोगाराम देवासी ने बताया कि वार्ड 5 से मुकेश धायभाई ने निर्दलीय एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस, वार्ड 11 से दिनेश सोनी ने निर्दलीय एवं भाजपा उम्मीदवार, वार्ड 32 से भगवानसिंह एवं वार्ड 33 से शिवशंकर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में एक-एक नामांकन दाखिल किया। वार्ड एक से 4, 6 से 10, 12 से 31 तथा वार्ड 34 से 55 तक कोई नामांकन दाखिल नहीं हुए।
जानकारों के अनुसार कांग्रेस की सूची गुटबाजी में अटक कर नई दिल्लीस चली गई है वहीं भाजपा की सूची पर मेवाड़ के नेता भाईसाहब कटारियाजी के कारण अटकी हुई है। फाइनल वही करेंगे। उल्लेखनीय है कि 55 वार्डों के उदयपुर नगर निगम में दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस व भाजपा में काफी उहापोह है। विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में हाशिये पर पहुंची कांग्रेस में गुटबाजी अब भी जबरदस्त हावी है। शहर जिलाध्यक्ष और सांसद जहां अपने समर्थकों को टिकट दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं तो विधानसभा में पराजित व नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता दिनेश श्रीमाली अपना जोर लगा रहे हैं। शहर जिला कांग्रेस के समकक्ष अपनी कार्यकारिणी चला रहे वीरेन्द्र वैष्णव भी अपनी तैयारी किए बैठे हैं।