46 नामांकन दाखिल, कल अंतिम दिन
उदयपुर। नगर निगम चुनाव में पार्षद प्रत्याशियों ने सोमवार को खूब नामांकन दाखिल किए। शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। पहले दिन एक भी नामांकन नहीं आया वहीं शनिवार को दूसरे दिन 6 नामांकन भरे गए थे। रविवार को दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा करते ही बागियों ने भी सुर निकाले।
सभी 55 वार्डों में दोनों पार्टियों में असंतुष्ट एकजुट हो गए हैं। सुबह कलेक्ट्री में एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, जिला परिषद सभागार, प्रोटोकॉल अधिकारी कार्यालय और उप महा पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यालय में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। सोमवार को नामांकन दाखिल करने वालों में वार्ड 1 से माकपा के दामोदर कुमावत व कांग्रेस के हर्षवर्धन सिंह, वार्ड 4 से आसिफ और मुजीबुद्दीन ने निर्दलीय, वार्ड 6 से सुनील राठौड़ ने निर्दलीय, वार्ड 10 से कांग्रेस के पंकज पालीवाल, 14 से माकपा के फारुख कुरैशी, 15 से कांग्रेस के चन्द्रीप्रकाश गुर्जर, 16 से माकपा के राजेन्द्रद वसीटा, 19 से माकपा के जितेन्द्रासिंह राठौड़, कांग्रेस के बगदीलाल, 20 से कांग्रेस के शाहिद हुसैन, 22 से यशवंत मेनारिया, मोहनलाल मेनारिया ने निर्दलीय, कनक कुमार जोशी ने एक निर्दलीय और एक भाजपा, 23 से माकपा की केसरबाई, 26 से भाजपा के रामेश्वोर भट्ट, संतोष शर्मा ने निर्दलीय, 27 से विमलेश कण्डासरा ने निर्दलीय, 31 से माकपा की तारादेवी, 32 से घनश्यामम नागदा निर्दलीय, 33 से माकपा की दुर्गादेवी ने निर्दलीय, रमेश गोराणा ने निर्दलीय, 34 से भगवतीलाल नेणावा ने एक निर्दलीय व एक कांग्रेस, 41 से अर्जुन गोरण ने निर्दलीय, भाजपा से पारस सिंघवी, 42 से राजेश चौहान ने निर्दलीय, भाजपा से लोकेश द्विवेदी ने, 43 से भाजपा से सरोज अग्रवाल ने, 44 से भाजपा से पारस चित्तौेड़ा ने, 45 से कांग्रेस की अनिता पोरवाल ने,46 से जुबेदा बेगम ने निर्दलीय, 48 से अनिल कुमार माली ने निर्दलीय, 50 से पूनम खोखर ने बहुजन मुक्ति पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया।
बागियों ने भरा पर्चा : वार्ड 22 से भाजपा के जगदीश मेनारिया को टिकट दिया गया है। इससे नाराज होकर भाजपा के यशवंत मेनारिया, मोहन मेनारिया, कनक जोशी ने पार्टी से बगावत करते हुए अपने पर्चे भरे हैं। इनका कहना था कि टिकट वितरण प्रक्रिया में पक्षपात किया गया है। इस वार्ड में कांग्रेस से नंदलाल मेनारिया को टिकट मिला है।
कांग्रेस से बगावत : वार्ड 46 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण जुबेदा बेगम खासी नाराज दिखी। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कटाक्ष करते हुए कहा कि बरसों से सेवा करने का पार्टी ने अच्छा तोहफा दिया। उन्होंने दावा किया कि मेरी जीत पक्की है और बागी प्रत्याशी के रूप में अपनी जीत दर्ज कराऊंगी।
कांग्रेस से दिया इस्तीफा : वार्ड 22 से निवर्तमान पार्षद राजकुमारी मेनारिया ने इस्तीफा देने की घोषणा की है। मेनारिया का आरोप है कि वर्तमान में यहां से नंदलाल मेनारिया को टिकट दिया गया है, जिसकी पुत्रवधू ने पिछले चुनाव में मेरे खिलाफ कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव निर्दलीय चुनाव लड़ा थी। राजकुमारी ने कहा कि वे कांग्रेस की कर्मठ कार्यकर्ता रही हैं। पार्टी ने उसके साथ दगा किया है, इसलिए वे इस्तीफा दे रही हैं।
गीता देवी ने की बगावत : वार्ड 10 से पूर्व पार्षद रही गीता देवी पालीवाल ने भी बागी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडऩे की घोषणा की है। उनका कहना है कि वार्ड दस से पंकज पालीवाल को टिकट दिया गया है, जिसकी वार्ड में कोई खास पहचान नहीं है। उन्होंने अपने पूर्व पार्षद कार्यकाल में काफी विकास कार्य कराए तथा पिछले पांच सालों में जनता से जुड़ी रही।
वार्ड 14 से भाजपा ने दोपहर बाद खलील मोहम्द््ष को प्रत्याेशी बनाया वहीं कांग्रेस ने मोहम्मद कलीम को टिकट दिया है। इसका राशिद खान ने विरोध किया है। राशिद आज समर्थकों के साथ कलेक्ट्री पहुंचे, लेकिन कल पर्चा भरने की बात करके वापस निकल गए।