पेसिफिक में युवाओं ने किया रक्तदान
उदयपुर। भीलों का बेदला प्रतापपुरा उदयपुर स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल एवं जैन युवा परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में हॉस्पीटल परिसर में निशुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच व रक्तदान शिविर लगाया गया।
संस्थान के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस एस सुराणा ने बताया कि चिकित्सा शिविर में जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जरी, बाल रोग, अस्थि रोग, दंत रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग एवं नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञों द्वारा 700 से ज्यादा रोगियों की निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श कर जांच की गई।
जैन युवा परिषद के सदस्यों ने पीएमसीएच के चैयरमेन राहुल अग्रवाल का शील्ड एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राहुल अग्रवाल ने परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि भविष्य में भी जनसरोकार से जुडे कार्यों में पीएमसीएच संस्थान की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी।
जैन युवा परिषद के अध्यक्ष राजेष गढा़वत ने बताया कि शिविर का प्रयोजन स्वास्थ्य के प्रति उदासीन समाज-जन को जागरूक कर समाज के आम व्यक्ति तक चिकित्सा का लाभ पहुंचाना है। शिविर में मरीजों की थायराइड, ब्लड शुगर, ईसीजी, लिपिड प्रोफाइल, लीवर प्रोफाइल, टीएमटी, एक्सरे, सोनोग्राफी, सीबीसी, स्पाइरोमेट्री द्वारा अस्थमा एवं हिमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई। जैन युवा परिषद् के सदस्यों ने करीब 35 यूनिट रक्तदान भी किया।