उदयपुर। मोहल्लों में महीनों से कहने के बावजूद काम नहीं हुए लेकिन जब पत्नी प्रत्याशी बनी तो क्षेत्रवासियों के कहते ही काम हो रहे हैं। ऐसा ही कुछ हो रहा है शहर के विभिन्न वार्डों में जहां चुनाव प्रचार दौरे में आई शिकायतों का हाथों हाथ समाधान किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार महेश भावसार नगर निगम में लाइटों के ठेकेदार हैं। उनकी पत्नी हेमा भावसार भाजपा के बैनर तले वार्ड 38 से चुनाव लड़ रही हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लम्बे समय से गलियों में अंधेरा था। कई बार कहने के बावजूद लाइटें नहीं लगाई गई। इस बार जब भाजपा प्रत्याशी वोट मांगने आईं तो उनसे अंधेरा होने की शिकायत की गई। अगले ही दिन रात्रि में पूरे वार्ड की गलियां रोशन हो गईं। यहां से कांग्रेस की उम्मीदवार शाहिना शरीफ छीपा हैं।
बन गई अधूरी सडक़ें : वार्ड आठ से भाजपा की चांदनी गौड़ और कांग्रेस से सरिता शर्मा उम्मीदवार हैं। यहां चांदनी भी जब वोट मांगने निकलीं तो सीवरेज की वजह से वार्ड में बेहाल सडक़ों, उड़ती मिट्टी की शिकायत की जिस पर सीवरेज का काम कर रही कंपनी को सडक़ें तुरंत बनाने का आदेश दिया और एक दिन में कई गलियों की सडक़ें बन गई जबकि यूं पिछले आठ महीने से वार्ड की जनता परेशान थी। इसी तरह वार्ड 10 में जगदीश मंदिर के सामने सूर्य मार्ग में पर साल भर से सडक़ बनाने की कवायद चल रही थी। प्रत्याशियों ने वार्ड दौरे किये तो सडक़ें और नालियों में गंदगी की शिकायत आई। सिर्फ दो दिन में सडक़ का काम शुरू हो गया और नालियों की निरंतर सफाई हो रही है। यहां भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जावलिया हैं और कांग्रेस के पंकज पालीवाल जबकि पूर्व पार्षद गीता देवी पालीवाल बागी चुनाव लड़ रही हैं।