उदयपुर। हिरणमगरी थाना पुलिस ने नकबजनी एवं लूट की वारदातों में संलिप्तं चार जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपियों पर तो रतलाम और नीमच कैंट थाने में 12-12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा के निर्देश पर हिरणमगरी थानाधिकारी छगन पुरोहित को मुखबिर से सूचना मिली कि उमरडा़ घाटी के यहां चार व्यक्ति संदिग्ध हालात में पहचान छिपा कर घूम रहे हैं। इस पर थानाधिकारी मय जाब्ताव एएसआई राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टे बल मांगीलाल, उमरडा़ घाटी पहुंचे जहां बारी माता घाटी के जंगल मे झाडि़यों की ओट में छिपे चार व्यक्ति को घेरा देकर पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में नीमच कैंट निवासी कालू पिता रमेश यादव (22), झाबुआ हाल नीमच कैंट निवासी रमेश पिता नानूराम भील (25), झाबुआ हाल नीमच कैंट निवासी संतोष पिता कालू भील (19) तथा नीमच कैंट निवासी मंगल पिता रमेश यादव (20) शामिल हैं। रमेश भील व कालू यादव के विरूद्व रतलाम के दो थानों में 12-12 नकबजनी व डकैती की योजना बनाते पकड़े जाने के मामले दर्ज है।
बताया गया कि गत नवरात्रि में कालू यादव व रमेश भील रतलाम से उक्त प्रकरणों में जमानत पर बाहर आए। बाहर आते ही इन्हों ने सरगना से विवाद होने पर अपनी नई गैंग बना ली। इसमें कालू ने अपने छोटे भाई मंगल व एक दोस्त संतोष भील को शामिल किया। इनमें नीमच निवासी रोहित पण्डित शामिल था। इसके बाद रतलाम में कइ्र जगह चोरी की। यहां माणक चौक थाना पुलिस ने इनकी कार को रकवाया तो ये एक-एक करके भाग निकले। भागकर ये नीमच, निम्बाइहेड़ा, मंगलवाड़ होते हुए उदयपुर आ गए। यहां एकलिंगपुरा चौराहे हाइवे पर पेट्रोल पम्प के पास अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर तोड़कर बीयर, दारू की पेटियां चुराकर बैग ले गए। फिर ट्रक वाले से मारपीट कर रुपए छीन लिए। एक रात को पैदल जाते दो लड़कों से मारपीट कर एक हजार रुपए लूट लिए। रतलाम के अलावा नीमच केंट में भी चोरी के 4-4 मुकदमे चल रहे हैं।