पोरवाड़ समाज का स्वामीवात्सल्य
उदयपुर। पोरवाड़ समाज का प्रतिभा सम्मान एवं तपस्वी अभिनन्दन समारोह समाज के स्वामी वात्सल्य के साथ प्रमुख उद्योगपति पुष्पेन्द्र परमार एवं व्यवसायी सुरेश पोरवाल के आथ्यित में हुआ। इस अवसर पर पोरवाड समाज की 41 अति विशिष्टल प्रतिभाओं को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योग्यता तथा आठ एवं आठ से अधिक तपस्या करने वाले 28 विशिष्टल जनों का तिलक, श्रीफल, उपरना, माला एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाज के बालक-बालिकाओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समाजजनों को मंत्रमुग्ध किया। राष्ट्रीय कवि अजातशत्रु ने काव्यपाठ प्रस्तुत कर दर्शकों को गुदगुदाया। अन्तराष्ट्र्रीय स्तर पर नृत्य में धूम मचाने वाले प्रेम प्रकाश ने भी अपनी आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। समारोह का प्रारम्भ कुलदेवी मां अम्बिका के दीप प्रज्जवलन एवं ईश वन्दना से हुआ। अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि दो हजार से अधिक समाजजनों का स्वागत करते हुए समाज की भावी गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष प्रफुल्ल करणपुरिया, सांस्कृतिक मंत्री संदीप सिंघटवाडिया, हिम्मत डूंगरपुरिया, यशवंत जैन, प्रकाश जावरिया आदि ने भी विचार व्यक्त किये। आभार समाज मंत्री यशंवत जैन ने दिया। समारोह में जीबीएच के निर्देशक डॉ. कीर्ति जैन, डॉ. देव कोठारी, भंवरलाल पारीवाला आदि भी उपस्थित थे।