बीएन इंस्टीटयूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल साइसेंज में राष्ट्री य फॉर्मेसी सप्ताह
उदयपुर। बीएन इंस्टीटयूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल साइसेंज के तत्वाधान में आयोजित 53 वें राष्ट्रीएय फॉर्मेसी सप्ताह के उद्घाटन के आयोजित अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य डॉ. चेतन सिंह चौहान ने विद्यार्थियों से दवाओं का सावधानी पूर्वक उचित उपयोग करने व सामाजिक चेतना जाग्त करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट को न केवल दवा व पर्ची पर अंकित सूचना के बारे में अपितु दवा की मूल दशा, साइड इफेक्ट व इंटरेक्शीन के बारे में भी जानकारी देनी चाहिये।
संयोजक डॉ. कमलसिंह राठौड ने मुख्य अतिथि डॉ. पुष्पे न्द्र सिंह को धन्यवाद दिया ओर कहा कि एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग सिर्फ आवश्यथकता पर सलेक्टीव रूप से करना चाहिये क्योंकि अधिक उपयोग से शरीर दवा के प्रति प्रतिरोध उत्पन हो जाता है। उन्होंने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए मंचासीन डॉ. अंजू गोयल डॉ0 कोमल षर्मा एंव सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद दिया।
कोलाज प्रतियोगिता में निर्णायक कौशल विकास अधिकारी रूपेश मेनन व आशीष अजमेरा थे। इसमें उत्तरा सारंगदेवोत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद में तसनीम मिंयाजी, कीर्ति व मानसी, अजय तथा आशुभाशण में यश, पार्थ, क्षितिज क्विज में चिराग, क्षितिज, ताहिरा, करिश्माा की टीम, मांसी, अश्विन, राजेन्द्र, महिपाल की टीम व नीलम, गुन्जन, ष्यामा की टीम ने क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें डॉ. मनीषा शेखावत व डॉ. युवराज झाला निर्णायक थे। डॉ. कमलसिंह राठौड़ ने प्रश्नोरत्तरी का संचालन किया।