उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा आज इंडो अमेरिकन पब्लिक स्कूल में समय की मांग और महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा को रोकने हेतु बालिकाओं में जागरूकता और आत्मा विश्वास बढाने हेतु आत्म सुरक्षा पर एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने आत्मसुरक्षा के गुर सीखे।
क्लब अध्यक्ष दीपक सुखाडिय़ा ने बताया कि इस कार्यशाला में बच्चेां द्वारा सीखे गये गुर से अब वे न केवल अपनी सुरक्षा कर सकेंगे वरन् उनमें शारीरिक एवं मानसिक शक्ति का भी विकास होगा जिससे वे दूसरों की भी रक्षा कर सकेंंगे।
गत 10 वर्षो से बच्चों को इस प्रकार की कार्यशाला के माध्यम से गुर सिखाने वाले हरीश सवारिया ने इस अवसर पर अपनी टीम के माध्यम से बताया कि हम किस प्रकार अपने रोज़मर्रा की चीज़ों से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं और थोड़े से अभ्यास से आसानी से हमलावर से अपने आप को बचा सकते हैं। स्कूल डायरेक्टर एन विजयन एवं प्रिंसिपल अरुणेश सक्सेना व क्लब बुलेटिन संपादक दीपक गोयल ने भी संबोधित किया। अंत में धन्यवाद इंटरेक्ट क्लब अध्यक्ष तनुज शर्मा ने ज्ञापित किया।