उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन संस्थान में सेमीनार के दूसरे दिन ‘‘मानविकी विज्ञान व सामाजिक शिक्षा‘‘तकनीकी सत्र में मुख्य अतिथि गृह विज्ञान महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गायत्री तिवारी ने नवाचार को शिक्षण प्रक्रिया का विशेष हिस्सा मानते हुए कहा कि नवाचारों से ही ज्ञान में निखार संभव है।
इस नवाचार व तकनीकि परिर्वतन के जरिये मनुष्य ने अपनी जीवन शैली को और अधिक आसान बनाया है। सेमीनार के तृतीय तकनीकी सत्र में कुल 35 पत्र वाचन किये गए। द्वितीय सत्र में आयोजित कार्यशाला को एस.जे. लाईफ कोंचिग ग्रुप की शीतल झोटा ने संबोधित किया। उन्होंने जीवन को आसान बनाने संबंधी विशेष जानकारी प्रदान की। अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार के प्रथम तकनीकी सत्र में श्रीपॉल व मनीषा नाहर, द्वितीय तकनीकी सत्र में वैभव शर्मा व नीतू अग्रवाल, तृतीय तकनीकी सत्र में रोहित उपाध्याय व पूजा शर्मा का पत्र वाचन श्रेष्ठ रहा। पी.पी.टी. प्रजेंटेंशन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: पोस्टर प्रजेन्टेशन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: कृति जोशी, दक्षेस पानेरी, रघुवीर आमेटा, अविनाश सिंह व शालिनी चौधरी रहे। इस सेमीनार में पोस्टर प्रर्दशनी का भी आयोजन किया गया। जिसे प्रतिभागियों ने सराहा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. कय्यूम अली बोहरा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद की रस्म अदा की।