डकैती की योजना बनाते 4 गिरफ्तार
उदयपुर। टीडी थाना पुलिस ने राष्ट्री य राजमार्ग 8 पर टीडी एवं ऋषभदेव के बीच ट्रकों से लूटपाट करने वाले एक गिरोह को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया।
हाइवे पर लूटपाट की रोकथाम और धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बाह के निर्देश पर एएसपी हनुमान प्रसाद एवं गिर्वा डिप्टी रानू शर्मा के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मौजा पाटीया पुलिया के पास डकैती की योजना बनाते कनकपुरा निवासी प्रकाश पुत्र बदा मीणा, दर्शनघाटी निवासी सुनील पिता अमरा उर्फ अमृत मीणा, उगमणा निवासी विनोद उर्फ पिन्टू पुत्र अमृत मीणा, पीपली ए फला कलालिया निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र चुन्नी लाल मीणा को गिरफ्तार किया। इनसे पुलिस ने चाकू, तलवार, लोहे का सरिया, मिर्च पाउडर व रस्सी भी जब्तग किए। फलासिया थाना क्षेत्र में उपली सिगरी निवासी दिनेश पुत्र मगन लाल मीणा फरार हो गया।
गिर्वा डिप्टीि रानू शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए तालाब में छलांग लगा दी लेकिन पुलिस जवान भी मुस्तैदी दिखाकर पानी में कूद पडे़ और पकड़ा। पूछताछ में ये हाईवे पर चलने वाले ट्रकों को रोक कर तथा खड़े हुऐ ट्रक चालकों व खलासी को लूटने के आदी हैं।
इनके वारदात के दो तरीके आम हैं। बलीचा तथा आसपास से सवारी बन ये एक ट्रक में सवार होते तथा सुनसान स्थान पर उतरने का कहकर ट्रक रुकवाकर ट्रक वालों के साथ मारपीट कर बांधकर लूटपाट करते थे। दूसरा तरीके में ये हाईवे पर सुनसान जगह पर छिपकर बैठते थे जहां अचानक कोई ट्रक या वाहन रूकता तो उस चालक के साथ मारपीट कर बांधकर रूपये व सामान लूट लेते थे। पूछताछ में कागदर पुलिया के आगे तथा पीपली हाईवे पर महादेव मन्दिर के पास घटना करना स्वीकार किया। इसके अलावा 13 नवम्बीर को सुबह 6 बजे हाईवे पर बोरीकुंआ में हुलामाता मन्दिर के पास खड़े ट्रक के पास शौच कर रहे ड्राईवर व खलासी के साथ मारपीट कर नकदी व मोबाईल छीनना तथा उसी दिन खरपीणा में भी एचआर नम्बर की ट्रक चालक को रोड़ के पास पेशाब कर रहा था उसको भी डरा धमका कर नकदी छीनना कबूल किया है। गिरफतार सभी आरोपियों का पूर्व में लूट की घटना मे सम्मिलित होकर चालान हो चुका है। टीम में टीड़ी थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेेबल रामलाल, भगवत सिंह, शंकरलाल, नवीन कुमार, घनश्याम सिंह, रमेश कुमार व हरिसिंह शामिल थे।