– पूर्व में पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर पकड़ा मुख्य आरोपी को
उदयपुर। सूरजपोल थाना पुलिस ने शनिवार शाम एक कार्रवाई में युवक को गिरफ्तार कर उससे एक पिस्टल व तीन कारतूस जब्त किए। पूछताछ में आरोपी की निशानदेही पर मुख्य आरोपी प्रदीप हरिजन को भी रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा के निर्देश पर अवैध हथियारो की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है। सूरजपोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सूरजपोल तांगा स्टेण्ड पर खड़े ठक्कर बापा कॉलेनी निवासी भरत पुत्र ओमप्रकाश को पकड़ा। उसने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। भरत से पुलिस ने एक पिस्टल व तीन कारतूस जब्त किए। पूछताछ में भरत ने यह पिस्टल व तीनों कारतूस प्रदीप हरिजन से खरीदना बताया। पुलिस ने मुख्य आरोपी का नाम सामने आते ही उसकी तलाश शुरू कर और रविवार देर रात उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई रणजीत सिंह, हैड कांस्टेबल रोहिताश्व, मोहम्मद अतहर, श्याम सुन्दर आदि शामिल थे।