संदिग्धों से पूछताछ जारी
उदयपुर। प्रोपर्टी डीलर दिलीप चित्तौड़ा की हत्या के मुख्य आरोपी के पुलिस को अहम सुराग लगे हैं। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुख्य आरोपी छोटे लाल मीणा की तलाश में पुलिस ने दो अलग-अलग टीमों का गठन कर कोटा व बारां के लिए रवाना की है। दूसरी ओर आरोपी के मादड़ी स्थित घर की तलाशी भी ली लेकिन कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा।
जानकारी के अनुसार हत्या मुख्य आरोपी छोटे लाल मीणा बारां जिले का रहने वाला है। उसका एक मकान कोटा में है। मुख्य आरोपी कुछ समय पूर्व कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ा था। पंजाब नेशनल बैंक में एग्रीकल्चर ऑफिसर नियुक्त होने के बाद वह राज्य के अन्य जिलों में पोस्टेड रहा। दो महीने पहले उसने पीएनबी, बोहरा गणेश ब्रांच में सीनियर एग्रीकल्चर ऑफिसर पद पर ज्वॉइन किया था। पढ़ाई के लिए उदयपुर चार साल रहने के दौरान ही इसका यहां कई लोगों से परिचय हुआ। दिनकर मोगरा और छोटेलाल मीणा 2005 से एक-दूसरे के संपर्क में थे। बाहर पोस्टिंग के दौरान भी इसका उदयपुर आना-जाना रहा।
यह था मामला
शुक्रवार दोपहर प्रोपर्टी व्यवसायी दिलीप चित्तौड़ा को आरोपी मीणा ने अन्य साथियों के साथ मिलकर सौ फीट रोड पर फायरिंग और चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान दिलीप चित्तौड़ा की मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया। मुख्य आरोपी फरार है।