बाड़ाबंदी में भाजपा पार्षद
उदयपुर। निकाय चुनावों की मतगणना खत्मप हुई और भाजपा का बोर्ड बन चुका है। जंगी बहुमत के साथ भाजपा बोर्ड में विजयी रही है। अब बुधवार सुबह दौड़ महापौर की होनी है। महापौर के सभी दावेदार भारी मतों से विजयी रहे हैं। निकाय चुनाव के प्रदेश प्रभारी और मेवाड़ के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ही तय करेंगे कि महापौर कौन बनेगा।
महापौर के प्रबल दावेदार वार्ड 4 से चन्द्रयसिंह कोठारी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बागी के रूप में खड़े हुए निर्दलीय अजय पोरवाल को कुछ ही मतों के अंतर से हरा पाए। उधर वार्ड 41 से पारस सिंघवी और वार्ड 37 से नानालाल वया दो हजार से अधिक मतों से विजयी रहे। ब्राह्मण कार्ड के रूप में दमदार दावेदार वार्ड 42 से लोकेश द्विवेदी 1500 से अधिक मतों से विजयी रहे वहीं युवा और कटारिया के विश्ववस्त4 वार्ड 40 से राकेश पोरवाल, कटारिया के समधी अतुल चण्डावलिया विजयी रहे हैं।
कटारिया किसका हाथ थामकर महापौर बनाते हैं, यह तो कल सुबह पता चलेगा लेकिन पार्षदों की बाड़ाबंदी अपने अपने स्तपर पर की गई है। मतगणना से एक दिन पूर्व भाजपा प्रत्याकशियों को उदयपुर से दूर अलग अलग जगह ले जाया गया था वहीं सुबह विजयी होने के बाद उन्हें बाड़ाबंदी में ही कलक्ट्रे ट लाया गया जहां पार्षद की शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद सभी पार्षदों को वापस गोपनीय स्थाकन पर ले जाया गया।