उदयपुर। रोटरी क्लब कोरपोरेट ने वर्ष 2013-14 में निकटवर्ती गांव रकमपुरा स्थित रजाकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 की ओर से एक ग्रान्ट सेक्शन करवायी थी जिसे तहत स्कूल के लिये फर्नीचर, बच्चों के खाने के लिए प्लेटें आज एक समारोह में प्रदान की गई।
क्लब अध्यक्ष ईशानसिंह ने बताया कि निवर्तमान प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने रोटरी क्लब कोरपोरेट व रोटरी डिस्टीक्ट 3052 के साझे में एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया था जिसमें स्कूल के लिए टेबल-कुर्सी, अलमीरा, बच्चों के लिए खाना पकाने हेतु 22 लीटर का प्रेशर कूकर, बच्चों के खाने के लिए 200 प्लेट, स्कूली डे्रस को आज एक समारोह में पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी,सहायक प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत, सहायक प्रान्तपाल डॉ .स्वीटी छाबड़ा, विद्यालय प्रशासन को भेंट की।
ईशानसिंह ने बताया कि क्लब ने इस विद्यालय को गोद लेकर निकट भविष्य में बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी-टेबल,वस्त्र एवं जूते प्रदान किये जाऐंगे। प्रधानमंत्री के भारत स्वच्छता अभियान के तहत क्लब ने गांव में एक तीन सदस्यीय स्वच्छता अभियान समिति का का गठन किया है जो जिम्मेदारी के साथ गांव में स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रहेगी। समारोह में क्लब सदस्य पराक्रमसिंह, जतिन सुहालका, सौरभ जैन, डॉ.सोनल सोलंकी सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।