– एक साल में 13 दिन शुभ लग्न, सर्वाधिक मुहूर्त मई में
उदयपुर। रविवार को तारा उदय होने के साथ ही एक बार फिर विवाह मुहूर्त प्रारंभ हो गए। इस वर्ष नवंबर में पांच और दिसंबर में नौ दिन विवाह मुहूर्त के लिए शुभ हैं। नए वर्ष 2015 में दिसंबर तक 90 दिन मुहूर्त रहेंगे। इस तरह 24 नवंबर 2014 से 14 दिसंबर 2014 तक कुल 1३ दिन विवाह होंगे। तीन नवंबर को देव प्रबोधिनी एकादशी पर देव जागे थे, लेकिन तारा अस्त होने के कारण विवाह मुहूर्त नहीं थे।
अमूमन देव प्रबोधिनी एकादशी से शादियों का सीजन शुरू हो जाता है, लेकिन गुरु तारा अस्त रहने से इस बार 20 दिन शादियों के मुहूर्त नहीं रहे। दो अक्टूबर से तारा अस्त था। रविवार को तारा उदय होने से मलमास के बीच 23 दिन मिलेंगे। इनमें से 14 दिन मुहूर्त रहेंगे। अगले साल 9 माह में 90 दिन मुहूर्त रहेंगे। 2015 के अगस्त, सितंबर, अक्टूबर में विवाह नहीं होंगे। सर्वाधिक मुहूर्त मई में 19 दिन और सबसे कम चार दिन जुलाई व नवंबर में होंगे।
इस वर्ष के शेष मुहूर्त :- इस वर्ष के अन्त में नवंबर 24, 25, 26, 27, 30 व दिसंबर 1, 2, 5 से 7, 12 से 15 को शुभ लग्न के मुहूर्त हैं जिसमें शादी व शुभ काम किया जा सकते है।
ये रहेंगे अबूझ मुहूर्त : 24 जनवरी को बसंत पंचमी, 21 अप्रैल को अक्षय तृतीया, 25 जुलाई को भड़ल्या नवमी के अबूझ मुहूर्त रहेंगे।