पार्षदों ने कहा संगठन सर्वोपरि
उदयपुर। नगर निगम में नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों ने चंद्रसिंह कोठारी को सर्वसम्मति से नया महापौर चुन लिया। यह चयन प्रक्रिया पटेल सर्किल स्थित पार्टी कार्यालय में पूरी हुई। कोठारी ने निगम के सभाकक्ष में रिटर्निंग अधिकारी को पार्षदों का समर्थन पत्र सौंपते हुए नामांकन दाखिल किया तो उन्हें महापौर घोषित किया गया।
बाड़ेबंदी से निकालकर भाजपा के सभी विजेता पार्षदों को सुबह नौ बजे पार्टी कार्यालय लाया गया, जहां निकाय चुनाव के प्रदेश प्रभारी गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सांसद अर्जुनलाल मीणा, जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, पूर्व महापौर रजनी डांगी आदि मौजूद थे। बंद कमरे में वहां प्रत्येक विजेता पार्षद की राय जानी। बताया जाता है कि इस दौरान करीब-करीब सभी पार्षदों ने संगठन की राय को सर्वोपरि बताया। बताया गया कि इससे पूर्व संगठन की तरफ से सभी पार्षदों को मंडल अध्यक्ष और प्रभारियों के जरिये यह मैसेज पहुंचा दिया गया था कि संगठन की राय में ही शुमारी करनी है। इस दौरान सभी पार्षदों ने लिफाफों में बंद अपना समर्थन गुलाबचंद कटारिया को सौंप दिया।
पार्टी कार्यालय में घोषणा : गुलाबचंद कटारिया ने पार्टी कार्यालय में ही चंदरसिंह कोठारी को नये महापौर पद के लिए मनोनीत घोषित किया। इसके बाद सभी पार्षदों का समर्थन पत्र लेकर श्री कोठारी नगर निगम के सभाकक्ष में पहुंचे, जहां रिटर्निंग अधिकारी छोगाराम देवासी के समक्ष श्री कोठारी ने पार्षदों के समर्थन के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान समर्थकों ने श्री कोठारी को फूल-मालाओं से लादते हुए बधाइयां दीं।