मिराज पाइप्स एण्ड फिटिंग्स के विस्तारित परिसर का उद्घाटन
उदयपुर। मिराज पाइप्स एण्ड फिटिंग्स प्रालि के बड़ी-थूर लिंक रोड़ स्थित नवनिर्मित कार्यालय एंव औद्योगिक संस्थान के विस्तारित परिसर का आज मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल ने उद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि कम्पनी के विस्तारित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य यहीं था कि जनता को कृषि के साथ-साथ घरेलू क्षेत्रों में भी काम आने वाले उच्च गुणवत्ता युक्त पाइप्स एण्ड फिटिंग्स की विशाल रेंज मिले। कृषि क्षेत्र मेंं इस प्रकार के पाइप्स की विस्तृत श्रृख्ंाला को भी और आगे ले जायेंगे ताकि देश का किसान गुणवत्तायुक्त पाइप्स लगाकर न केवल अपनी आमदनी बढ़ा सकें वरन् समय पर फसल की पैदावार कर देश के विकास में और अधिक सहयोगी बन सके।
इस अवसर पर कम्पनी के सीईओ जितेन्द्र सिंघल ने बताया कि पीवीसी व सीपीवीसी पाइप्स जीआई पाइप से न केवल सस्ता वरन् अधिक चलने वाला,वजन मेें हल्का तथा आसानी से फिट होने वाला है। राजस्थान में मिराज पाइप्स एण्ड फिटिंग्स प्रा.लि.ही एक मात्र ऐसी कम्पनी है जो सीपीवीसी पाइप्स का निर्माण कर रही है।
सिंघल ने बताया कि शहर में पिछले 15 वर्षो से पीवीसी व सीपीवीसी पाइप्स का बाजार चल रहा है जिसने पूर्व में चल रहे जीआई पाइप्स के बाजार को राजस्थान में लगभग समाप्त सा कर दिया है। सीपीवीसी पाइप्स में गर्म एवं ठण्डा दोनों पकार का पानी आसानी से चल जाता है जिस कारण शहरी क्षेत्रों में पीवीसी की बजाय सीपीवीसी पाइप्स का प्रचलन बढ़ रहा है। फेनियों का गुढ़ा में करीब ढ़ाई लाख वर्गफीट भूमि पर विश्व स्तरीय एक्सटू्रडर एवं मॉल्डिंग मशीनों के जरिये उच्च गुणवत्तायुक्त पीवीसी एवं सीपीवीसी पाइप्स और उनकी फिटिंग्स का विस्तार किया है। कम्पनी भारतीय मानक ब्यूरों के मानकों के अनुसार उत्पादों का निर्माण कर रही है और कम्पनी को आईएसओ (द्बह्यश) 9001:2008 का सर्टिफिकेट प्राप्त है।
सिंघल ने बताया कि कम्पनी कृषि क्षेत्र के साथ-साथ घरेलू क्षेत्र में काम आने वाले पीवीसी, सीपीवीसी पाइप्स, एचडीपीई कोईल्स एवं स्प्रिकंलर पाइप्स तथा उनकी फिटिंग्स की पूरी रेंज का विस्तार किया है। अल्प समय में ही कम्पनी द्वारा निर्मित किये जा रहे उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादों से ग्राहक सन्तुष्ट है और इसी कारण उनकी संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। कम्पनी उपरोक्त उत्पादों के अतिरिक्त एलास्टोमेरिक पाइप्स,कन्ड्यूईट पाइप्स के साथ सोलवेन्ट सीमेन्ट का उत्पादन किया जा रहा है जो कृषि घरेलू, औद्योगिक क्षेत्रों के लिए बहुपयोगी बन चुके है।
उन्होंने बताया कि कम्पनी 40 से लेकर 315 एममए की साईज में मिराज रिजिड पीवीसी पाइप्स एण्ड फिटिंग्स,मिराज एलास्टोमेरिक पाइप्स एण्ड फिटिंग्स, मिराज एसडब्ल्यूआर पाइप्स एण्ड फिटिंग्स, मिराज एसडब्ल्यू यूपीवीसी पाइप्स एण्ड फिटिंग्स,मिराज यूपीवीसी प्लम्बिंग सिस्टम,मिराज सीपीवीसी प्लम्बिंग सिस्टम गर्म व ठण्डे पानी के लिए, मिराज ब्ल्यू केसिंग पाइप,मिराज कन्ड्यूईट पाइप, मिराज सेालवेनट सीमेन्ट एवं मिराज सीपीवीसी सोलवेन्ट सीमेन्ट,मिराज एचडीपीई स्प्रिकंलर सिस्टम, मिराज एचडीपीई पाइप्स एण्ड कोईल्स आदि का निर्माण कर रही है।
उद्घाटन समारोह के तहत प्रात: 7 बजे से हवन पूजन का आयोजन हुआ। जिसमें कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी एवं राज्य भर के डीलरों ने भाग लिया। समारोह में मिराज ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक प्रकाश पुरोहित, लक्ष्मण दीवान सहित कम्पनी के गुजरात, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के डीलर के अतिरिक्त देश के विभिन्न भागों के सप्लायर भी मौजूद थे।