महावीर जैन परिषद का जैन पार्षदों का अभिनंदन समारोह
उदयपुर। नवनियुक्त महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि हमें जनता ने चुनकर पांच वर्ष के लिए इस पद पर बिठाया है। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर उनके विश्वास को साबित करना होगा। मुझे विश्वास है कि जैन समाज के सभी 11 पार्षदों का सहयोग लेकर शहर के साथ समाज के विकास के प्रति कटिबद्ध रहूंगा और समाज की उम्मीदों को पूरा करुंगा।
वे शनिवार शाम होटल अलका में समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन परिषद के बैनर तले नगर निगम में जैन समाज के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों के अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख मधु मेहता ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमने जैन समाज में जन्म लिया है। मुझे पांच वर्ष पूर्व जब जिला प्रमुख बनाया गया था तो मैं सीधे रसोई से निकलकर मंचों पर पहुंची थी लेकिन जैन बंधु-बांधवों का इतना सहयोग मिला कि मुझे कभी परायापन महसूस ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सभी नवनिर्वाचित पार्षदों और महापौर कोठारी को बधाई और अगले पांच वर्ष के लिए हृदय की असीम गहराइयों के साथ शुभकामनाएं कि वे समाज बंधुओं के सहयोग से न सिर्फ समाज को देश में नई पहचान दिलाएं बल्कि शहर का नाम भी विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभारें।
पार्षद पारस सिंघवी ने कहा कि हर बार परिषद की ओर से जैन समाज के नवनिर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन किया जाता है। ऐसे कार्यक्रमों से अपनापन तो महसूस होता है, साथ ही आगे बढऩे और समाज के लिए कुछ न कुछ करने का जज्बा तैयार होता है। परिषद के संयोजक फत्तावत सहित सभी पदाधिकारियों का आभार कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से याद करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि पांचवी बार भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड बना है। पार्टी के गौरव गुलाबचंद कटारिया समाज गौरव भी हैं। उन्होंने जैन समाज को एक नई दिशा दी है। जब भी हम कभी भटकते हैं तो समाज हमें सही दिशा दिखाता है। पूर्व महापौर रजनी डांगी के नेतृत्व में बोर्ड ने समाज सहित शहर के विकास के लिए काफी प्रयास किए। विश्वास है कि बाकी रहे कार्य इस बार श्री कोठारी के नेतृत्व में पूरे किए जाएंगे।
परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने कहा कि पूर्व महापौर रजनी डांगी ने समाज के प्रति अपना पूरा दायित्व निभाया। न सिर्फ समाज के प्रति बल्कि शहर को भी अप्रतिम ऊंचाइयां प्रदान की। पूर्व बोड के प्रति जैन समाज आभार ज्ञापित करता है। इस बार बोर्ड में कुल 11 जैन पार्षद चुनकर जनता ने बोर्ड में भेजे हैं। कुल 13 जैन बंधुओं को टिकट दिया गया था जिनमें से 11 पार्षद विजयी रहे। यह गौरव की बात है। श्री कटारिया के प्रति परिषद आभार व्यक्त करती है। समाज उनका ऋणी रहेगा कि उन्होंने हर समय शहर के साथ समाज का भी ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आए सभी पार्षदों को समाज और परिषद एक जिम्मेदारी दे रहा है कि समाज के किसी जैन बंधु का नुकसान न हो। अगर वह गलत करता है तो उसे अवश्य रोकें। अगर सहयोग नहीं किया तो लोग हमें सहयोग करना सिखा देंगे। सभी संकल्प करें कि एकता के साथ पांच वर्ष तक काम करेंगे। स्वधर्मी जैन बंधुओं की आलोचना नहीं करेंगे।
इसके बाद सभी निर्वाचित जैन पार्षदों आशा बोर्दिया, अतुल चण्डालिया, नानालाल वया, ओमप्रकाश चित्तौड़ा, पंकज भंडारी, पारस सिंघवी, प्रवीण मारवाड़ी, राकेश पोरवाल, रेखा जैन एवं शोभा महता का माल्यार्पण, श्रीफल, उपरणा, मेवाड़ी पगड़ी एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
इससे पूर्व आरंभ में स्वागत गीत आशा कोठारी, सोनल सिंघवी समूह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का आरंभ विजयलक्ष्मी गलुण्डिया के नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुआ। आभार की रस्म परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने अदा की। संचालन महेन्द्र तलेसरा ने किया। कार्यक्रम में वीरेन्द्र डांगी, मनीष गलुण्डिया, नरेन्द्र सिंघवी, संजय भंडारी, दीपक सिंघवी, महेन्द्र टाया, हिम्मत बड़ाला सहित समग्र जैन समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।