उदयपुर। पूना में आयोजित 19 वीं एसोसिएशन आफ फार्मास्यूटिकल टीचर्स आफ इण्डिया की राष्ट्रीनय फॉर्मेसी कांफ्रेंस में महाविद्यालय के वरिष्ठस व्याख्याता डॉ. कमल सिंह राठौड़ ने वैज्ञानिक शोध पत्रवाचन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बीएन इंस्टीटयूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल साइसेंज के प्राचार्य डॉ0 चेतन सिंह चौहान ने बताया कि उन्होंने 28 से 30 नवम्बर तक आयोजित कांफ्रेंस में 3 पत्र प्रस्तुत किये व उन्हें ’ इवेल्यूएशन आफ एण्टी इंफलामेटरी एवं एण्टीआर्थइटिक एक्टिवीटी आफ पोंगामिया पिनाटा’ पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। उदयपुर से राजस्थान एपीटीआई के अध्यक्ष डॉ. इन्द्रजीत सिंघवी व भूपेन्द्र व्यास ने भी भाग लिया।