उदयपुर। बीएन कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय मारवाड़ हस्तशिल्प उत्सव में जयपुर एवं राजकोट के कंगन एंव चूडियंा महिलाओं को अच्छी-खासी आकर्षित कर रही है।
कंगन कारोबारी शशि ने बताया कि मेले में महिलाएं लाख, ब्रास, शिप के कंगन एंव चुडिय़ों को खासा पसन्द कर रही है। मेले में क्रिस्टल की माला, चूडियां, कंगन, कोलकाता मेटल की चूडिय़ा, जरकन के फैन्सी कंगन भी महिलाओं को दूर से ही आकर्षित कर रहे है। इस स्टॉल पर 50 रुपए से लेकर 800 रुपए तक के कंगन के सेट उपलब्ध है। जितेन्द्र अरोड़ा व दिनेश गौड ने बताया कि मेले में जनता हेण्डलूम उत्पादों की ओर भी आकर्षित हो रहे है।