चित्तौड़ा हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र स्थित 100 फीट रोड पर कुछ समय पूर्व हुए दिलीप चित्तौड़ा मर्डर के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर सकल जैन समाज ने आज जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
उल्लेखनीय है कि चौदह दिन बीत जाने के बावजूद मामला जस का तस है। इसमें अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कुछ दिन पूर्व इस मामले को लेकर शहर के युवाओं व समाजजनों ने कैंडल मार्च भी निकाला था। महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत के नेतृत्व में गठित संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन की रणनीति तय की गई। जिसमें आज जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। अब शुक्रवार को सुबह 11 से 1 बजे तक सांकेतिक धरना दिया जाएगा। शनिवार शाम टाउनहॉल से मशाल जुलूस निकालने के बाद रविवार दोपहर सकल समाज की बैठक होगी जिसमें उदयपुर बंद पर निर्णय किया जाएगा। बैठक में पारस सिंघवी, सुरेश चित्तौड़ा, कुलदीप नाहर, अशोक शाह, दिलीप सुराणा, महेंद्र चित्तौड़ा, सुंदरलाल नवाणिया, जिनेंद्र भगत, देवेंद्र छाप्या, शांतिलाल सिंघवी, महेंद्र तलेसरा ने विचार व्यक्त किए।