फोटोग्राफी वर्कशाप, पर्यावरण थीम पर होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता
उदयपुर। रोटरी क्लब उदय, एश्वर्या कॉलेज एंव रोटरेक्ट क्लब ऑफ एश्वर्या के संयुक्त ततवावधान में आज एश्वर्या कॉलेज में फोटोग्राफी पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर शैलेष सितवाला ने शहर के युवा फोटोग्राफरों को गुर सिखाएं।
rotary udaफोटोग्राफी क्षेत्र में 45 वर्ष का अनुभव रखने वाले सितवाला ने बताया कि फोटो क्लिक करने से पूर्व विषय वस्तु को अपने मस्तिष्क में फोकस करें और फिर फोटो क्लिक करें, निश्चित रूप से फोटो न केवल सुन्दर आएगा वरन् वह उद्देश्य प्रधान भी होगा। फाटो क्लिक करते समय नवीन तकनीक का भी प्रयोग करें ताकि वह यादगार बनने के साथ-साथ आम जनता को प्रभावित कर सकें।
उन्होंने कहा कि फोटो क्लिक करने से पहले दिमाग में उसकी स्टोरी लिखें और फिर टारगेट कर क्लिक करें। एश्यवर्या कॉलेज की निदेशक डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बताया कि इस अवसर पर सितवाला ने इस तरह की कई बारीकियां फोटोग्राफरों को सिखाई। कार्यशाला में प्रोफेशनल फोटोग्राफरों के साथ इन्टरेस्ट रखने वाले कई नॉन प्रोफेशनल फोटोग्राफरों ने भी भागीदारी की।
रोटरी उदय की अध्यक्ष डॉ. ऋतु वैष्णव ने इस अवसर पर शीघ्र ही पर्यावरण थीम पर जल्द की शहर में फोटोग्राफी कम्पीटिशन करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रशांत जैन ने धन्यवाद दिया। सांझ नरूला ने अतिथि को स्मृति चिह्न प्रदान किया। इससे पूर्व ऐश्वर्या कॉलेज की निदेशक सीमा सिंह ने सितवाला का परिचय दिया।