देश-विदेश के 900 विशेषज्ञ जुटेंगे
उदयपुर। इंटरनेशनल साइंस कांग्रेस एसोसिएशन के तत्वावधान में पेसिफिक यूनिवर्सिटी में दो दिनी इंटरनेशनल साइंस कांग्रेस सोमवार से शुरू हुई। इसमें देश-विदेश के 900 से अधिक विषय विशेषज्ञ, प्रोफेसर्स, साइंटिस्ट, इंडस्टर््ीयल पर्सन और शोधार्थी भाग ले रहे हैं।
एसोसिएशन के डायरेक्टर डॉ. दीपक शर्मा और पेसिफिक यूनिवर्सिटी के डीन पीजी और कांफ्रेंस के आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी प्रो. हेमंत कोठारी ने बताया कि चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन सुबह 10 बजे सुविवि कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी करेंगे। कोटा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मधुसूदन शर्मा, स्लोवाकिया स्थित यूनिवर्सिटी आफ सिक्युरिटी मैनेजमेंट के चेयरमेन प्रो. मेरियन मीजारोस और पेसिफिक यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बीपी शर्मा विशेष अतिथि होंगे। इस कांफ्रेंस की फोकल थीम ‘ग्लोबल रिसर्च : एनहांसमेंट, रिफार्म एंड कमर्शलाइजेशन है। डॉ. शर्मा और प्रो. कोठारी ने बताया कि कांफ्रेंस में एग्रीकल्चर, वेटरनरी, बायोलॉजीकल, केमिकल, कम्प्यूटर एंड इन्फर्मेशन, इंजीनियरिंग, एन्वायर्नमेंटल, होमसाइंस, मैथेमेटिकल एंड स्अेटिस्टिक्स, फार्मास्युटिकल, फिजिकल साइंस, कॉमर्स, सोशल साइंस, मैनेजमेंट, सोशल एंड ह्यूमिनिटी साइंसेस, लाइब्ररी साइंस सहित बीस सेक्शन में विषय विशेषज्ञ, प्रोफेसर्स, साइंटिस्ट, इंडस्ट्रीयल पर्सन और शोधार्थी शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। पूरी कांफ्रेंस में 600 से अधिक ओरल प्रेजेंटेशन और 300 से अधिक पोस्टर प्रेजेंट किए जाएंगे। उद्घाटन सत्र के बाद होने वाले प्लेनरी सेशन में स्लोवाकिया स्थित सिक्यूरिटी मैनेजमेंट के रेक्टर प्रो. मिरोस्लाव केलीमिन कमर्शलाइजेशन एंड यूज ऑफ लेयरिंग वॉइस एनालिसिस टेक्नॉलाजी इन इन्श्योरेंस इंडस्टर््ी विषय पर उद्बोधन देंगे। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में यूरोप, स्लोवाकिया, नेपाल, इजिप्ट, इराक, मलेशिया, नाइजिरिया, रशिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका सहित भारत के प्रतिष्ठित आईआईटी इंस्टीट्यूट्स, ए स, एनआईटी, भारत सरकार के प्रमुख उपक्रमों के वैज्ञानिक और विभिन्न विश्वविद्यालयों और कालेजों के विशेषज्ञ, साइंटिस्ट, प्रोफेसर्स और रिसर्च स्कॉलर उपस्थित होंगे। कांफ्रेंस के सोविनियर का विमोचन भी होगा।
9 दिसम्बर को शाम 4 बजे कांफ्रेंस का समापन होगा। समारोह में इराक स्थित यूनिवर्सिटी आफ बगदाद के प्रो. हाजिम जब्बार अल-दाराजी, नाइजिरिया के डॉ.इजराइल ओलुसेगन ओबेराह विशिष्ट अतिथि होंगे। डॉ. हेमन्त ने बताया कि कांफ्रेंस में इंटरनेशनल बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड, इंटरनेशनल बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड और इंटरनेशनल यंग साइंटिस्ट ओरल एंड पोस्टर अवार्ड दिया जाएगा। इसमें आईएससीए सिल्वर मैडल और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। कांफ्रेंस की को-कन्विनर डॉ. मीरा श्रीवास्तव बीकानेर, जनरल सेक्रेटरी डॉ. संजय जैन अजमेर, सेक्शनल प्रोग्राम के कन्विनर डॉ. नरेंद्र भोजक बीकानेर और हॉस्पिटेलिटी कन्विनर डॉ. आशा अरोरा उदयपुर हैं।