– अपनी सुविधानुसार किसी भी केन्द्र पर कर सकते हैं आवेदन
उदयपुर। पासपोर्ट आवेदन के लिए अब क्षेत्राधिकार की बाध्यता खत्म कर दी गई है। अब आवेदक अपनी सुविधानुसार किसी भी केन्द्र पर आवेदन कर सकता है। पहले जयपुर में 17, जोधपुर में 10 और सीकर में 6 जिलों के निवासियों को आवेदन की सुविधा थी।
नई व्यवस्था के तहत आवेदक को उसके इच्छित पीएसके पर अप्वॉइंटमेंट दिया जा रहा है। पासपोर्ट केंद्रों के क्षेत्राधिकार की बाध्यता खत्म करने से पासपोर्ट बनवाने में आसानी होगी। विशेष रूप से अब नौकरी पेशा लोग कार्यस्थल से ही आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में मूल जिले के निर्धारित पासपोर्ट केंद्र पर ही आवेदन करना पड़ता था और वहीं अप्वॉइंटमेंट मिलता था।
यूं समझें फायदे को
उदाहरण के तौर पर उदयपुर जिले को नजदीकी जोधपुर पासपोर्ट केंद्र से जोड़ा गया था, जो यहां के आवेदक को करीब ३०० किमी जाना पड़ता था। जोधपुर सेवा केंद्र पर अब तक जोधपुर, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर जालोर जिले के निवासी ही पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते थे। अब इन जिलों के निवासी जयपुर या सीकर में भी आवेदन कर सकेंगे।
आज आवेदन, दो दिन बाद अप्वॉइंटमेंट
पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर वर्तमान में तीनों पीएसके पर 9-10 दिसंबर का अपॉइंटमेंट दिया जा रहा है, जबकि यूपी में आवेदन करने पर अगले वर्ष फरवरी में अप्वॉइंटमेंट मिल रहा है। यानी अन्य प्रदेशों के मुकाबले राजस्थान में पासपोर्ट के लिए मारामारी नहीं है।