– निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने गिराया निर्माण
उदयपुर। अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तीसरे दिन अतिक्रमण रोधी दस्ते की कार्रवाई भूपालपुरा स्थित तिमंजिला पर हुई। यहां निर्माण का कुछ हिस्सा तोडक़र निर्माणकर्ता को पाबंद किया गया।
जानकारी के अनुसार भूपालपुरा सीपीएस स्कूल के सामने आयड़ नदी से सटे हुए गजेन्द्र भंडारी और पंकज मेहता द्वारा स्वीकृति के विपरीत बिना सेट बैक छोड़े तीन मंजिला भवन का निर्माण करवाया जा रहा था। निगम अधिकारियों ने नोटिस भी दिया था लेकिन निर्माण कार्य स्वीकृति के विपरीत चलता रहा। आज तीन मंजिला भवन की साइड में छत और दीवारें गिराई गई। जानकारी के अनुसार उक्त निर्माण का कुछ हिस्सा नदी पेटे में भी आ रहा है, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। तीन दिन से महापौर चन्द्रसिंह कोठारी के निर्देशानुसार शहर में स्वीकृति के विपरीत बने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई चल रही है।
राज्य सरकार भी सख्त : राज्य सरकार ने भी आदेश दे दिए कि स्वीकृति के अतिरिक्त बनाए गए निर्माण टूटेंगे और जुर्माना भी लगाया जाएगा। नगरीय विकास विभाग ने अनियमित भवन निर्माण को रेगुलराइज करने के लिए सीमा तय की है। 13 प्रकार के भवन निर्माण उल्लंघनों के मामलों में तय सीमा तक ही नियमन होगा। उससे ज्यादा अवैध निर्माण टूटेगा। जैसे किसी भवन की तय ऊंचाई से अधिकतम एक मीटर ऊंचाई तक ही नियमन हो सकता है और 2 मीटर ऊंचा अवैध निर्माण कर दिया तो एक मीटर तक का जुर्माने से नियमन होगा और उससे ऊपर का एक मीटर हिस्सा तोड़ा जाएगा।