– एक सुनसान गली में लटकी तो दूसरी बाड़े में सड़ी-गली
उदयपुर। अंबामाता और सुखेर थाना क्षेत्र में दो युवकों की लाश मिली हैं। एक युवक की लाश सुनसान गली में लटकी मिली तो दूसरे युवक की सड़ी-गली लाश बाड़े में मिली। दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लाशों को एमबी हॉस्पीटल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि सहेलियों की बाड़ी रोड स्थित निजी वाटिका के पास सुनसान क्षेत्र में एक पेड़ पर युवक का शव लटका हुआ है। सूचना मिलने पर अम्बामाता थाने से एएसआई शंभूसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचा। मृतक सिर्फ अण्डरवियर पहने था और अपनी ही पेंट का पेड़ से फंदा बनाकर फांसी लगाई। शव के पास एक हरे रंग का टीशर्ट मिला है। उसके दाहिने हाथ की नस कटी हुई है। प्रथम दृष्टया इसे पुलिस आत्महत्या मान रही है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। युवक की उम्र ३० से ३२ साल के बीच बताई गई है। लंबाई लगभग ५.२ फिट, सांवला रंग, काले बाल व हल्की मूंछे हैं।
सुखेर थाना क्षेत्र के सबलपुरा गांव में सुबह कन्हैयालाल डांगी के पुराने मकान में स्थित बाड़े में युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। सुखेर थानाधिकारी हरेन्द्र ङ्क्षसह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
एसएचओ हरेन्द्र सिंह ने बताया कि सबलपुर निवासी गणेश पुत्र कन्हैयालाल डांगी का पुराना मकान है। गणेश सुबह मकान के पास से गुजर रहा था तभी उसे मकान के बाड़े से बदबू आई। गणेश ने बाड़े में देखा तो युवक का शव दिखा। पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में गणेश ने बताया कि मकान लम्बे समय से बंद है। वहां कोई आता-जाता नहीं है। पुलिस पांच-छह दिन पुराना शव मान रही है। शिनाख्त के लिए उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। शव के पांव को किसी जानवर ने नोंचा है।