मोबाइल पर एन्ड्रायड एप्लीकेशन
जल्द पहुंच सकेगी पीडि़ता तक सहायता
उदयपुर। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर एनजीओ द्वारा एन्ड्रायड बेस्ड मोबाइल पर पुकार नामक एप लांच किया गया है जिससे संकट के दौरान महिला इसके जरिये पुलिस से सीधे संपर्क कर सकेगी। उदयपुर देश का तीसरा जिला है जहां यह एप लांच किया गया है। कल पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने कंट्रोल रूम पर इसे लांच किया। इससे पहले यह एप अलवर और नैनीताल में लांच की जा चुकी है।
पीपल फॉर पेरिटी फाउण्डेशन की आरुषि मित्तल के अनुसार गूगल प्ले से पुकार – ए पर्सनल सेफ्टी एंड्रायड एप्लीकेशन से मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकेगा। इंस्टालेशन के बाद इसमें अपना नाम और पांच अपने नजदीकी मित्र, रिश्तेदार, परिजन किसी के भी नम्बर डालकर सेव कर सकते हैं। मोबाइल पर पुकार नामक एप्लीकेशन होगा लेकिन इस पर यह एसओएस शो करेगा। इसे प्रेस करते ही पांचों सम्बेन्धित लोगों को मैसेज पहुंच जाएगा।
पुलिस अधीक्षक लाम्बा ने बताया कि इन पांचों को बार बार अलर्ट और मैसेज जाता रहेगा जब तक ये रेस्पां स नहीं कर देते। इसमें पुलिस कंट्रोल रूम के सर्वर का नम्बरर होगा। पांचों में से कोई भी इस नम्बर पर मैसेज करेगा तो कंट्रोल रूम पर बजर बजेगा। पुलिस अलर्ट होकर जीपीएस चेक करेगी। एप्लीकेशन ऑन होते ही जीपीएस ट्रेकिंग डिवाइस की तरह काम करेगा और पुलिस लोकेशन ट्रेस कर पीडि़त तक पहुंच जाएगी। पुलिस मदद के बाद पीडि़त एप्लीकेशन ऑफ करेगा तब मैसेज और लोकेशन ट्रेस होना बंद हो जाएगा। इस दौरान एएसपी डॉ. राजेश भारद्वाज, अनंत कुमार आदि भी मौजूद थे।