उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं पूर्व मुख्यजमंत्री अशोक गहलोत दोनों सोमवार को जिले की यात्रा पर रहेंगे। वसुंधरा लसाडि़या के विभिन्न उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी वहीं गहलोत जोधपुर से निजी कार से यहां पहुंचेंगे जहां शाम को निजी विवाह समारोह में हिस्साह लेकर रात को रवाना होंगे।
जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेंडणेकर ने बताया कि मुख्यमंत्री राजे सुबह 9.30 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 11 बजे उदयपुर जिले के लसाडि़या उपखण्ड मुख्यालय पहुंचेंगी। वे यहां नवनिर्मित पंचायत समिति भवन एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय भवन का उद्घाटन करेंगी। तहसील भवन का शिलान्यास कर दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से अजमेर प्रस्थान कर जाएंगी।
उधर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला एवं शहर जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया ने बताया कि गहलोत जोधपुर से निजी कार द्वारा नाथद्वारा होकर अपरान्ह 1 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेगें। जहां नवनियुक्त उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा सहित देहात व शहर के अन्यब पदाधिकारी सर्किट हाउस में उनका स्वाधगत करेंगे। गहलोत निजी वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत कर रात 10 बजे ग्वालियर एक्सप्रेस से जयपुर हेतु प्रस्थान करेंगे।