उदयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बिना ज्ञान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया कुछ भी बोलते हैं। राज्यै की फाइनेंस स्थिति बहुत अच्छी है। उसे जाने बगैर ही उन्होंकने कह दिया कि खजाना खाली है। वे यहां सर्किट हाउस में सुबह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्हों ने कहा कि कटारिया को वे पूर्व में भी संयमित बोलने की सलाह दे चुके हैं। वे काम नहीं करना चाहते इसलिए मर्जी से ही खजाना खाली बता रहे हैं। उन्हों ने कहा कि एक तरफ तो वसुंधरा सरकार कहती है कि हमें आचार संहिता के कारण सिर्फ 151 दिन ही काम करने को मिला। दूसरी तरफ एक साल पूरा होने के जश्न पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए गए। जब काम ही नहीं हुआ तो जश्नस कैसा। वायदे पूरे करना तो दूर रोजगार नहीं दिया और पूर्ववर्ती योजनाओं को बंद ओर कर दिया। इसका नतीजा पंचायत चुनाव में जनता देगी। उन्हों्ने कहा कि गोशालाओं का अनुदान समाप्तस कर दिया गया। तीर्थ यात्राएं बंद करवा दी।