देश-प्रदेश के ख्यातनाम बर्डवाचर्स आएंगे
उदयपुर। दक्षिणी राजस्थान के समृद्ध नैसर्गिक वैविध्य और इसमें स्थानीय व प्रवासी परिंदों की क्रीडाओं की विशेषता को देश-प्रदेश में स्थापित करने के उद्देश्य से वन तथा पर्यटन विभाग के तत्वावधान में उदयपुर संभाग स्तरीय बर्डफेयर की धूम 20 दिसंबर से प्रारंभ होगी।
मुख्य वन संरक्षक व बर्डफेयर के मुख्य समन्वयक राहुल भटनागर ने बताया कि तीन दिवसीय इस बर्डफेयर में सबसे महत्वपूर्ण प्रवासी पक्षियों के मेहमान के रूप में जाने वाली विविध प्रजातियों को देखने का अवसर मिलेगा। शीत ऋतु काल में हिमालय, मध्य एशिया एवं यूरोप (साइबेरियन) पक्षियों का बहुतायत में होना इस महोत्सव की रोचकता का विषय है। उदयपुर में करीब 80 जलाशय ऐसे है जहां ये पक्षी विहार करते हैं जिनमें प्रमुखतः पिछोला, उदयसागर, जयसमन्द, फतहसागर, बड़ी, गोवर्धन सागर, मेनार, वल्लभनगर, सेई डेम, बडवाई आदि शामिल है।
बर्ड फेयर के पहले दिन 20 दिसम्बर को पिछोला के समीप जंगल सफारी पार्क में सुबह 8 से 12 बजे तक पंजीयन कार्यक्रम होगा। साथ ही अपराह्न 3 से 6 बजे तक ‘बर्ड ट्यूरिज्म इन इंडिया एण्ड इट्स पोटेंशियल इन उदयपुर रीजन विषयक व्याख्यान आरसीए सेमीनार हॉल में बीएनएचएस मुम्बई के निदेशक डॉ. असद रहमानी देंगे। इसी प्रकार 21 दिसम्बर को पक्षी प्रेमी छोटे-छोटे समूहों में फील्ड विजिट के तहत जिले के वन क्षेत्रों स्थित जलाशयों के भ्रमण पर जाएंगे। पक्षी प्रेमी चेतक सर्किल स्थित वन भवन पर सुबह 6 बजे सम्पर्क कर सकते है। तीसरे दिन 22 दिसम्बर को आरसीए सेमीनार हॉल में सुबह 8.30 बजे से संभागियों के अनुभवों का आदान-प्रदान होगा तथा प्रजेन्टेशन दिये जायेंगे। बर्ड वॉचिंग के लिए प्रकृति प्रेमियों को केमरे दूरबीन आदि आवश्यक उपकरण साथ लाने होंगे।