उदयपुर। कोटा के सीएमएचओ से गाली-गलौज कर अभद्र व्यमवहार करने वाले कोटा विधायक प्रहलाद गुंजल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सुबह प्रदेश का समूचा चिकित्सा जगत एकजुट हुआ और प्रदेशव्यापी दो घंटे का बहिष्कार किया। उदयपुर में भी सेवारत चिकित्सकों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर बाद भाजपा ने अनुशासित पार्टी का उदाहरण देते हुए गुंजल को पार्टी से निलम्बित कर दिया।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी घटना पर गहरा रोष जताया। एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र गौरांग ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अन्य सीनियर डॉक्टर्स ने भी इसका विरोध किया है। सुबह सेवारत चिकित्सकों ने 2 घंटे तक कार्य का बहिष्कार कर विरोध जताते हुए चिकित्सालय के पोर्च में कोटा विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। चिकित्सकों ने कहा कि गुंजल को समूचे चिकित्सा विभाग से माफी मांगनी होगी। साथ ही सरकार को सीएमएचओ की ओर से दी गई एफआईआर के अनुसार कड़ी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दो घंटे के बाद भी यदि कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो शनिवार को सामूहिक कार्य बहिष्कार किया जाएगा।