उदयपुर। गुलाबबाग़ में बीती रात उद्यान अधीक्षक ऑफिस के पास ही एक बड़ा चंदन का पेड़ चोर काट कर ले गए। आज दोपहर तक इस पेड़ चोरी का मामला न नगर निगम और न ही पीडब्ल्यूडी की तरफ से पुलिस में दर्ज करवाया गया।
नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के बीच मालिकाना हक़ को लेकर गुलाब बाग़ उपेक्षित पड़ा है। इसी कारण यहां असामाजिक तत्वों की निगाहें लगी रहती हैं और मौका मिलते ही हर कोई अपनी कारगुजारी दिखा जाता है। इससे पहले भी गुलाब बाग से चंदन के कई पेड़ चोरी हो चुके हैं, जिनके चोरों का अब तक कोई पता नहीं चला। गुलाब बाग में नगर निगम द्वारा गार्ड लगाए गए हैं, लेकिन रात में यहां कोई गार्ड मौजूद नहीं रहता हालांकि निगम अधिकारियों के अनुसार रात में भी दो गार्डों की नियुक्ति कर रखी है।