प्रतिवर्ष होगी जीतो प्रीमियर लीग
उदयपुर। जीतो प्रीमियर लीग-2014 का भव्य समापन रविवार को ठोकर चौराहा स्थित रेलवे ग्राउण्ड पर हुआ। इस बार की ट्रॉफी महावीर क्लब ने कब्जा जमाया। विजेता को ट्रॉफी व 15 हजार रुपए नकद प्रदान किए गए। उपविजेता कुंथुनाथ क्लब रहा जिसे 11 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान की गई। जीतो उदयपुर चैप्टर के सचिव राजकुमार फत्तावत ने जीतो प्रीमियर लीग का प्रति वर्ष आयोजन करने की घोषणा की।
रविवार को सबसे पहले चारों क्वार्टर फाइनल मैच हुए जिसमें पहले क्वार्टर फाइनल में महावीर क्लब ने नेमिनाथ क्लब को हराया। महावीर क्लब ने 84 रन बनाए जिसके जवाब में नेमिनाथ क्लब की टीम 36 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरे क्वार्टर फाइनल में कुंथुनाथ क्लब ने पहले खेलते हुए 81 रन बनाए और विमलनाथ क्लब को जीत के लिए 82 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में विमलनाथ क्लब की टीम 45 रन पर ऑल आउट हो गई। तीसरा मैच वर्धमान और मल्लिनाथ क्लब के बीच हुआ जिसमें वर्धमान क्लब ने 41 रन का लक्ष्य दिया जिसे दो विकेट खोकर मल्लिनाथ क्लब ने हासिल कर लिया। मल्लिनाथ क्लब 8 विकेट से विजयी रहा। अंतिम क्वार्टर फाइनल अभिनंदन और शांतिनाथ क्लब के बीच हुआ जिसमें शांतिनाथ क्लब ने पहले खेलते हुए 103 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में अभिनंदन क्लब की टीम 50 रन पर ऑल आउट हो गई।
इस प्रकार सेमीफाइनल मैच महावीर क्लब और शांतिनाथ क्लब के बीच हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में शांतिनाथ क्लब की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 35 रन ही बना पाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच कुंथुनाथ और मल्लिनाथ क्लब के बीच हुआ जिसमें कुंथुनाथ क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए। इसमें गौरव बाबेल ने 44 रन का योगदान दिया। जवाब में मल्लिनाथ क्लब की टीम 4 विकेट खोकर 78 रन ही बना पाई।
फाइनल मैच महावीर क्लब और कुंथुनाथ क्लब के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए महावीर क्लब ने 3 विकेट खोकर 111 रन बनाए। इसमें पवन चावत ने 35 गेेंदों पर 51 रन बनाए जिसमें दो छक्के एवं 7 चौके लगाए। वहीं संजय जैन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 20 गेदों में 36 रन का योगदान दिया। उन्होंने छह चौके एवं एक छक्का लगाया। ओपनिंग करने वाले रणजी प्लेयर निखिल डोरू 6 रन पर ही आउट हो गए। कुंथुनाथ क्लब की टीम मात्र 54 रन पर ही सिमट गई। डॉ. प्रकाश जैन ने 14 रन का योगदान दिया वहीं महावीर क्लब के संजय जैन ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। मनीष जैन ने 14 रन देकर दो विकेट लिए। संजय जैन को मैन ऑफ द मैच का घोषित किया गया।
समापन समारोह के दौरान गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया भी पहुंचे। वे फाइनल मैच के दौरान पहुंचे जहां उन्होंने हाथ हिलाकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। कटारिया ने काफी देर बैठकर खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर रजनी डांगी ने कहा कि जीतो का यह पहला प्रयास है और सफलतापूर्ण रहा है। इस बार सिर्फ 16 टीमें शामिल हुई। अगली बार 50 टीमें होंगी। शहर के लिए यह आकर्षण का केन्द्र बनेगी। जैनत्व के संस्कारों को बचाए रखते हुए जीवन की हर जंग को जीतना है। अध्यक्षता जैन कान्फ्रेंस के चेयरमैन वीरेन्द्र डांगी ने की।
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष शांतिलाल मारू ने शब्दों से अतिथियों का स्वागत किया। सचिव राजकुमार फत्तावत ने जेपीएल का आयोजन प्रतिवर्ष करने की घोषणा की। आयोजन में सहयोगी चित्तौड़ा युवा क्लब के संजय चित्तौड़ा ने दोनों दिन के मैचों की विस्तृत जानकार दी वहीं लीग संयोजक संजय भंडारी ने टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए प्रत्येक टीम के प्रायोजकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि अगर उनका सहयोग नहीं मिलता तो आयोजन नहीं हो पाता। संचालन महेन्द्र तलेसरा ने किया वहीं रोमांचक कमेन्ट्री से श्याम नागौरी एवं भावेश ने दर्शकों का मन मोह लिया।