गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव
उदयपुर। गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पारम्परिक सांस्कृतिक रंगारंग छह दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत पांचवे दिन सोमवार को एकल लोक नृत्य, युगल नृत्य व पाश्चात्य सामूहिक नृत्यों की प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने शानदार व आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां दी।
प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ ने बताया कि छह दिवसीय कार्यक्रम पनिहारिन के सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी डी. एस. पाहवा थे। अध्यक्षता अमरपाल सिंह पाहवा ने की। सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय व सहप्रभारी डॉ. मीनल कोठारी के नेतृत्व में आयोजित एकल लोक नृत्य प्रतियोगिताओं में राजस्थानी नृत्यों की धूम रही। प्रतिभागी नेहा पानेरी ने सागर पाणी भरवा जाऊं सा नजर लग जाय… राजस्थानी गीत पर शानदार आकर्षक नृत्य कर राजस्थानी संस्कृति को जीवंत कर दिया। चन्द्रकला सुथार ने केसरिया बालम आओं न पधारो म्हारे देस… गीत पर जोरदार नृत्य कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।
किरण सुथार ने काल्या कूद पड्यो मेला में… गीत पर धमाकेदार नृत्य कर श्रोताओं की खूब तालियॉं बटोरी। पाश्चात्य सामूहिक नृत्यों में सिमरन डोडेजा एवं समूह ने यूपी वाला ठुमका लगाउ कि हीरो जैसे नाच के दिखाउ… गाने पर मनमोहक व जोरदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। यो यो ग्रुप ने तेरे मस्त-मस्त दो नैन.. गाने पर मंच पर धूम मचा कर दर्शको की दाद बटोरीं। कार्यक्रम के मुख्य अथिति डी.एस. पहवा ने पनिहारिन में सम्पन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं को विजेतओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डी. एस. पाहवा ने कहा कि विभिन्न प्रतिस्पर्द्धाओं के माध्यम से व्यक्तित्व विकास हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का महत्ती योगदान है। राष्ट्र को संस्कृति को बचाने हेतु पांरपरिक व सांस्कृतिक अस्मिता का रक्षण जरूरी है।
सोमवार को हुई एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता के घोषित परिणामों के तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः नेहा पानेरी, लोकेश्वरी राणावत व भावना गुर्जर रही। पाश्चात्य समूह नृत्य में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर अंकिता समूह, विनायक समूह, श्रोया समूह रहा। समूह लोक नृत्य में चेतना गोस्वामी समूह, नेहा पानेरी समूह व कृष्णा समूह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के निर्णायक डॉ. सुमित्रा शर्मा, डॉ. नीता त्रिवेदी व डॉ. अनिता जैन थी। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ व उपप्राचार्या डॉ. अनुज्ञा पोरवाल, छात्रासंघ अध्यक्ष वंदना गुर्जर, सांस्कृतिक सचिव सपना तेजवानी ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन सीमा राजानी ने किया। धन्यवाद अनिता पालीवाल ने दिया।