गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में वार्षिकोत्सव
उदयपुर। गुरुनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पारम्परिक सांस्कृतिक रंगारंग छः दिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन के दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद मिस पनिहारिन के चयन के साथ हुआ। संगीत की धूम व नृत्यों की धमाल के बाद मिस पनिहारिन का ताज चन्द्रकला सुथार को पहनाया गया।
प्राचार्य प्रो. एनएस राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय के मुक्ताकाशी रंगमंच पर आयोजित पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास प्रन्यास के सचिव रामनिवास मेहता थे। विशिष्ट् अतिथि पार्षद हंसा माली व डी.एस. पाहवा, महेन्द्रपाल सिंह लिखारी, अमरपाल सिंह पाहवा, सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह चावला व भजनसिंह थे। अध्यक्षता के.एस. गिल ने की।
मिस पनिहारिन की विभिन्न प्रतियोगिताअें में 20 प्रतिभागियों ने विभिन्न परिधानों में उत्साह से भाग लिया। आरंभ में मिस पनिहारिन का इंट्रोडक्शन राउण्ड हुआ जिसमें विभिन्न पारंपरिक छटाओं को बिखरते हुए प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया। प्रतियोगिता का अगला चरण टेलेन्ट राउण्ड के तहत छात्राओं ने अपना बेहतर नृत्य, काव्य, संगीत आदि प्रतिभाओं का सजीव प्रदर्शन किया। मिस पनिहारिन प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के प्रश्नोत्तरी सत्र में निर्णायकों के द्वारा पूछे गए ज्वलंत प्रश्नों का अपने विवेकानुसार बेहतर प्रत्युत्तर दिए। तीनों प्रतिभागिताओं में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर निर्णायकों द्वारा घोषित परिणामों के तहत चन्द्रकला सुथार को मिस पनिहारिन का ताज पहनाया गया जबकि भाविका लक्षकार को को फर्स्ट रनरअप व यशुशी पंडया को सेकंड रनरअप का पुरस्कार प्रदान किया। निर्णायक श्रद्धा गट्टानी, डॉ. मधु सरीन व राजकुमारी गांधी थी। संचालन डॉ. रेखा तिवारी व नेहा पानेरी ने किया। धन्यवाद उप प्राचार्या डॉ. अनुज्ञा पोरवाल ने दिया।