उदयपुर। भूपालपुरा पुलिस ने सोमवार को एक मकान पर दबिश देकर एक निजी कंपनी के खाते को हेक कर लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। भूपालपुरा थानाधिकारी चांदमल ने बताया कि गुजरात के बड़ौदा स्थित ट्राम्स पैक सिलोक्स कंपनी के एक अधिकारी ने कुछ समय पूर्व उनकी कंपनी के खाते को हेक कर पांच लाख रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर करने का मामला दर्ज करवाय था। इसकी जांच करते हुए पुलिस ने शिक्षा भवन निवासी नरेश पुत्र उदयलाल पंचोली व उसके साथी भूपालपुरा निवासी संदीप उर्फ सोनू पुत्र देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया, जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां दोनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर धोखाधड़ी कर पांच लाख रुपए बरामद करने का प्रयास कर रही है।